Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsDelhi Newsगौतम गंभीर के पिता की लग्जरी कार चोरी

गौतम गंभीर के पिता की लग्जरी कार चोरी

नई दिल्ली समाचार : भारतीय जनता पार्टी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की कार चोरों के निशाने पर आ गई। चोर उनके घर के बाहर खड़ी टोयटा फोर्च्युनर कार को उड़ा ले गए। अब दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को तलाशने में जुटी है।

गंभीर के पिता की कार राजेन्द्र नगर के घर के बाहर पार्किंग में खड़ी थी। सुबह देखा तो वह वहां से गायब हो चुकी थी। राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज करा गया है, जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें गठित कर जांच शुरु कर दी है।

डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक सीसीटीवी के जरिये चोरों की तलाश जारी है, जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा। बता दें कि गौतम गंभीर अपने पिता के साथ ही रहते हैं। चूंकि ये मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा हुआ है, लिहाजा दिल्ली पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments