फिरोजाबाद: अचानक किसी हादसे या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अपने रक्त को दान करने से बड़ा कोई दान नहीं है. ऐसे ही यूपी के फिरोजाबाद में एक शख्स रक्त दानवीर बन लोगों की जान बचा रहा है. ये शख्स किसी चलती फिरती ब्लड बैंक से कम नहीं है. वह जरूरत पड़ने पर एक कॉल पर लोगों की मदद के लिए पहुंच जाता है.
50 लोगों की बचा चुके हैं जान
बता दें कि जरूरत पड़ने पर अपना खून भी निकाल कर दे देता है, जिससे कई लोगों की जान भी बचाई जा चुकी है. बेबस लोगों से लेकर अंजान लोगों तक के लिए ये शख्स दिन रात ब्लडबैंक की तरह तैयार रहता है. कई सालों में लगभग 50 लोगों की रक्तदान कर जान बचा चुका है.
भतीजे को ब्लड देकर मन में आया ख्याल
शहर के हुंडावाले बाग में रहने वाले कन्हैया वार्ष्णेय ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि एक बार घर में भतीजे का सड़क हादसा हो गया था. भतीजे को ब्लड की बहुत जरूरत थी, लेकिन कहीं से भी ब्लड नहीं मिल पा रहा था. तभी उन्होंने खुद का ब्लड दिया और उसकी जान बचाई, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि आखिर लोगों के लिए ब्लड की कमी होने पर जान भी जा सकती है. तभी से उन्होंने रक्तदान करना शुरू कर दिया और लगातार लोगों के लिए रक्त दान करते आ रहे हैं.
17 लीटर से अधिक ब्लड कर चुके हैं दान
उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में लोगों की मदद के लिए सद्भावना सेवा समिति संस्था कार्य करती है, जिससे जुड़कर उन्होने अंजान लोगों की मदद करना शुरू कर दिया. वह अब तक लगभग 44 लोगों को 17.600 मिली. रक्त दान कर चुके हैं.
जन्मदिन पर भी दान करते हैं रक्त
रक्तदान करने वाले कन्हैया ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर ही नहीं बल्कि किसी फेस्टिवल या जन्मदिन पर भी रक्तदान करने जाते हैं. वहीं, शुरू में घर वाले भी काफी टोकते थे कि इतना रक्त दान क्यों कर रहे हो, लेकिन बाद में घर वाले भी समझ गए कि अच्छा काम कर रहे हैं.
ऐसे में घर वाले भी खाने पीने का विशेष ध्यान रखते हैं. शुद्ध तरीके से तैयार भोजन करते हैं और किसी भी प्रकार के नशा आदि से दूर रहते हैं. इसके अलावा जिम में घंटे व्यायाम कर अपने आप को फिट भी रखते हैं.
Tags: Blood bank, Blood Donation, Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 10:22 IST