- February 11, 2025, 11:18 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली : फैसू एक फेमस इंडियन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. वो अपनी शानदार पर्सनालिटी, क्यूट लुक्स और शानदार वीडियो कंटेंट के लिए फेमस हैं. इंफ्लुएंसर ने हाल ही में टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की आई के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं और दोनों डांस कर रहे हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है- Faisu + Usha Aai = Full vibe….