14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

बांड और केमिकल लोचा में उलझे स्टूडेंट… सुनिए, केमिस्ट्री का पेपर देने के बाद

Must read


Last Updated:

मिर्जापुर में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की केमिस्ट्री परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. छात्रों ने बताया कि कुछ सवाल कठिन थे, खासकर केमिकल लोचा और बांड में. आकाश शर्मा ने कहा कि पेपर समझने में समय लगा.

X

पेपर देकर आते परीक्षार्थी.

हाइलाइट्स

  • केमिस्ट्री परीक्षा में छात्रों को बांड और केमिकल लोचा में परेशानी हुई.
  • कुछ छात्रों ने कठिन सवालों के कारण अंतिम प्रश्न नहीं हल कर पाए.
  • परीक्षा में सवाल उम्मीद से कठिन थे, लेकिन सभी ने अच्छे से हल किए.

मिर्जापुर: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की केमिस्ट्री की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. दूसरी पाली में परीक्षार्थियों ने अच्छे से परीक्षा दी. परीक्षा के बाद बाहर निकले छात्रों ने बताया कि परीक्षा में कुछ सवाल उम्मीद से थोड़े कठिन थे, लेकिन सभी सवाल हल कर लिए. केमिकल लोचा और बांड में सबसे ज्यादा परेशानी हुई, इन सवालों में समय ज्यादा लगा और कुछ छात्रों को उलझन भी हुई. कुछ छात्रों ने कहा कि सवाल कठिन होने की वजह से उन्हें हल करने में समय लगा, जिस कारण अंतिम के कुछ सवाल छूट गए.

क्वेश्चन पेपर समझने में लगा समय
परीक्षा देकर आए छात्र आकाश शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि टीचर्स द्वारा कराई गई तैयारी के मुकाबले परीक्षा में कुछ ज्यादा कठिन सवाल आए थे. पेपर समझने में कुछ समय लग गया और सॉल्व करते वक्त समय भी कम हो गया. यही वजह थी कि कुछ सवाल छूट गए. अब तक जितनी परीक्षाएं हुईं हैं, उनमें केमिस्ट्री का पेपर सबसे कठिन था. वहीं, छात्र राहुल कुमार ने कहा कि सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे, लेकिन बिल्कुल आसान भी नहीं थे. पेपर अच्छा गया, उम्मीद है कि अच्छे नंबर मिलेंगे. पेपर में उम्मीद के अनुसार सवाल आए थे.

कुछ सवाल हल नहीं कर पाए
वहीं छात्र सर्वेश पाल ने बताया कि कुछ सवाल उम्मीद से ज्यादा कठिन थे, हालांकि अन्य सवाल हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. केमिकल रिएक्शन और प्रतिक्रिया जैसे सवालों में समय ज्यादा लगने के कारण कुछ सवाल हल नहीं कर पाए. वहीं, छात्र अक्षय पासवान ने कहा कि स्कूल और कोचिंग की तैयारी के मुताबिक ही सवाल आए थे, सभी सवाल आसानी से हल हो गए.

homecareer

बांड और केमिकल लोचा में उलझे स्टूडेंट… सुनिए, केमिस्ट्री का पेपर देने के बाद



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article