Last Updated:
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी 2025 को हुई थी. इस साल इसे कई एपिसोड्स में आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी. अब 12 फरवरी 202…और पढ़ें
Pariksha Pe Charcha 2025: दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स को मेंटल हेल्थ टिप्स देंगी
हाइलाइट्स
- दीपिका पादुकोण परीक्षा पे चर्चा में मेंटल हेल्थ टिप्स देंगी.
- दीपिका ने बचपन के किस्से और मैथ में कमजोरी का जिक्र किया.
- दीपिका ने बच्चों को मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने की सलाह दी.
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 8वें संस्करण की शुरुआत कर दी है (PM Modi PPC). ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 कार्यक्रम का पहला एपिसोड दिल्ली में स्थित सुंदर नर्सरी में शूट किया गया था. इसे विभिन्न सरकारी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया गया था. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का अगला एपिसोड कल यानी 12 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इसमें परीक्षा पे चर्चा करेंगी.
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह कल होने वाली परीक्षा पे चर्चा का टीजर है (Deepika Padukone Instagram). इसमें दीपिका बच्चों के साथ संवाद करते हुए नजर आ रही हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 सेशन के दौरान वह अपने बचपन के किस्से सुनाएंगी. साथ ही बच्चों को मेंटल हेल्थ से जुड़े टिप्स भी देंगी (Mental Health Tips). बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह सेशन काफी फायदेमंद साबित होगा.
Deepika Padukone News: बचपन में बहुत शरारती थीं दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत उनके बचपन के किस्से के साथ हो रही है. परीक्षा पे चर्चा करते हुए दीपिका पादुकोण बताएंगी कि वह बचपन में बहुत शरारती थीं. सिर्फ यही नहीं, वह मैथ विषय में काफी कमजोर भी थीं. दीपिका पादुकोण ने इस सेशन को इंटरैक्टिव बनाने के लिए बच्चों को एक एक्टिविटी में भी शामिल किया. उन्होंने सभी बच्चों को चिट देकर उसमें अपनी Strength लिखने के लिए कहा.
Get ready for the much-awaited second episode of #ParikshaPeCharcha2025 featuring none other than@deepikapadukone !
In this engaging session, she opens up about the importance of mental health and student well-being, sharing valuable insights and personal experiences. She… pic.twitter.com/wzyJtW4PVc
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) February 11, 2025
Deepika Padukone on Mental Health: काम के बीच हुई थीं बेहोश
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बिजनेसवुमन और मेंटल हेल्थ एडवोकेट भी हैं. वह अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी हमेशा खुलकर बात करती हैं. इस वीडियो में भी उन्होंने बताया कि एक ऐसा भी दौर था, जब वह काम में बहुत बिजी थीं. तब काम करते-करते उन्हें चक्कर आ गया था और वह सेट पर ही बेहोश हो गई थीं. उन्होंने बच्चों को अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने की सलाह दी. बच्चे भी दीपिका पादुकोण से बात करते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे.
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम कई एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के सेलेब्स नजर आएंगे.
February 11, 2025, 13:39 IST
दीपिका पादुकोण ने सुनाया बचपन का किस्सा, PPC में देंगी मेंटल हेल्थ टिप्स