नई दिल्ली. कहते है किसी भी चीज को आप शिद्दत से चाहो तो कायनात भी उससे मिलाने की कोशिश में जुट जाता है, या ये भी कह सकते है जहां चाह वहीं राह. आस्ट्रेलिया में ये दोनों बात चरितार्थ होती नजर आ रहीं है जब अचानक एक खिलाड़ी सुर्खियों में आ जाता है. और वो खिलाड़ी हैं विकेट कीपर ध्रुव जुरेल जो कीपिंग के लिए नहीं अपनी बल्लेबाजी की वजह से खबरों में है. ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी देखककर उनके कोच ने दावा कर दिया है कि टेस्ट में ध्रुव सिर्फ बतौर बल्लेबाज किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार है .
ध्रुव के कोच का बड़ा दावा
ध्रुव जुरैल को क्रिकेट कीABCD सिखाने वाले उनके बचपन के कोच फूलचंद का दावा है कि टीम मैनेजमेंट अगर चाहे तो वो ध्रुव का इस्तेमाल बतौर बल्लेबाज कर सकते है. न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि ध्रुव को चैलेंज लेने में मजा आता है और विपरीत परिस्थितियों में उनके प्रदर्शन का स्तर बहुत उपर हो जाता है. आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में ध्रुव ने जैसे सेशन दर सेशन बल्लेबाजी की उसके सभी कायल हो गए. कोच फूलचंद ने ध्रुव की टेक्नीक पर आगे बातचीत करते हुए कहा कि वो बैकफुट का शानदार खिलाड़ी है और आस्ट्रेलियाई पिच उसकी टेक्नीक को रास आएगा. आस्ट्रेलिया जाने से पहले प्लास्टिक बॉल और सिंथेटिक बॉल से घंटो प्रेक्टिस भी की है.
जुरेल को पहले टेस्ट में जगह मिलेगी
ये तो सबको पता है कि ऋषभ पंत टीम के पहले विकेटकीपर हैं ऐसे में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का खेलना नामुमकिन है पर बतौर बल्लेबाज उनके खेलने की उम्मीद भी बहुत बढ़ गई है क्योंकि जिस तरह से जुरेल ने डट कर बल्लेबाजी कि उसका हर कोई कायल हो गया. आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पूरे मैच में इंडिया ए ने कुल 810 गेंदों का सामना किया, जिसमें 308 गेंद अकेले जुरेल ने खेले.पहली पारी में इंडिया ए ने महज 11 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने 186 गेंद में 80 रन जुझारु पारी से भारतीय टीम को 150 के पार पहुंचाया. वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 44 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर टीम फिर से 150 तक पहुंच पाई.
पहले भी खेल चुके है टेस्ट में दो-दो विकेटकीपर
भारतीय क्रिकेट का इतिहास उठाकर देखेंगे तो कई ऐसे टेस्ट मैच हुए है जिसमें दो- दो विकेट कीपर खेले है. सैयद किरमानी -भरत रेड्डी, किरण मोरे – चंद्रकांत पंडित, दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी एक साथ टेस्ट मैच खेले और अपने जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया. ऐसे में पर्थ टेस्ट में ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल भी एक साथ खेलते नजर आएं तो चौंकिएगा मत.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 10:55 IST