Last Updated:
Holi Purnima Upay: होली की पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय करने से किस्मत बदल जाती है. इन उपायों को करने आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं अयोध्या के ज्योतिषी से.
होली
हाइलाइट्स
- होली की पूर्णिमा पर लक्ष्मी-विश्णु की पूजा करें.
- नारियल अर्पित कर तिजोरी में रखें, बरकत होगी.
- पलाश का फूल अर्पित करें, दरिद्रता का नाश होगा.
अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फागुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है पूर्णिमा पर होली के दिन पूरी विधि विधान से माता लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना करने से कहा जाता है कि आर्थिक परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है. होली की पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय करने से सुख समृद्धि में वृद्धि भी होती है, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि होली की पूर्णिमा की रात्रि पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए माता लक्ष्मी को नारियल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि मिलती है.
पूर्णिमा की रात्रि के दिन माता रानी को नारियल अर्पित करने के बाद उसके अगले दिन इस नारियल को अपने तिजोरी अथवा पैसे के स्थान पर रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत होती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी को पलाश का फूल बेहद प्रिय माना जाता है. होली की पूर्णिमा के दिन पूजा पाठ के दौरान माता रानी को पलाश का फूल अर्पित करना चाहिए और इस फूल के पौधे को घर में लगाना चाहिए. कहा जाता है कि माता लक्ष्मी का वास इस पौधे में होता है और घर से दरिद्रता का नाश होता है.
होली की पूर्णिमा के दिन सोना चांदी खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 07:00 IST
होली की पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, बदल जाएगी तकदीर! दरिद्रता हो जाएगी ख़त्म
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.