0.8 C
Munich
Wednesday, April 24, 2024

घर पर पाइए डीजल की डिलिवरी, बस मोबाइल फोन पर करना होगा यह काम

Must read

नई दिल्ली

डीजल लेने के लिए अब आपको पेट्रोल पंपों की तलाश में धक्के नहीं खाने होंगे। बस एक मोबाइल ऐप पर ऑर्डर किया और कुछ ही देर में डीजल आपके घर पर पहुंच जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए ‘हमसफर’ नाम का मोबाइल ऐप (Humsafar Mobile App) लॉन्च किया गया है। श्रम मंत्री संतोश गंगवार ने यह ऐप लॉन्च किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र देश के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना हुआ है और यह नया बदलाव लाने को तैयार है। हमसफर जैसे नए प्रौद्योगिकी विचार नई प्रौद्योगिकी लाएंगे और यह रोजगार सृजन में भी मददगार होगा। इससे अर्थव्यवस्था के साथ डीजल के थोक ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ऐप का उपयोग हाउसिंग सोसाइटी, होटल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग तथा अन्य थोक डीजल खरीदार डीजल डिलिवरी के लिए कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल गुरूग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुड़, कुंडली, माणेसर और बाहुदरगढ़ में उपलब्ध होगी। हमसफर की निदेशक और संस्थापक सान्या गोयल ने कहा कि यह सेवा शुरू करने का मकसद मॉल, होटल, हाउसिंग सोसाइटी जैसे डीजल के बड़े खरीदारों को ईंधन बिना किसी बाधा के उनतक पहुंचाना है। इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी और हमसफर डिलिवरी डिसपेंसर के जरिये सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी। हमसफर के पास 12 टैंकर हैं। इनकी क्षमता चार हजार से छह हजार लीटर की है। इन टैंकरों की टीम के अलावा हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम बताई गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article