Last Updated:
Legend 90 league: शिखर धवन की टीम दिल्ली रॉयल्स ने लीजेंड 90 लीग में महज 15 ओवर में 195 रन ठोक डाले. इसके साथ ही उसने लीग का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया.
शिखर धवन की टीम दिल्ली रॉयल्स ने राजस्थान किंग्स को 41 रन से हराया.
नई दिल्ली. लीजेंड 90 लीग में शनिवार को रिकॉर्डतोड़ बैटिंग देखने को मिली. शिखर धवन की टीम दिल्ली रॉयल्स ने महज 15 ओवर में 195 रन ठोक लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. दिल्ली रॉयल्स के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन में लेंडल सिमंस का बड़ा रोल रहा. उन्होंने महज 39 गेंद में 87 रन धुन दिए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत ही दिल्ली रॉयल्स ने राजस्थान किंग्स को आसानी से हरा दिया.
लीजेंड 90 लीग में दिल्ली रॉयल्स और राजस्थान किंग्स का मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए लीग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 15 ओवरों में 195 रन ठोक राजस्थान को मुश्किल लक्ष्य दिया. राजस्थान की टीम इसके जवाब में 4 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. दिल्ली के कैरेबियन ओपनर लेंडल सिमंस तूफानी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 39 गेंद की पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाकर राजस्थान किंग्स के गेंदबाजों को नानी याद दिला दी. कप्तान शिखर धवन भी लय पकड़ते नजर आए, हालांकि उनकी पारी बहुत लंबी तो नहीं रही. उन्होंने आउट होने से पहले 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाए और लेंडल सिमंस के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. पारी के आखिरी के ओवरों में एंजेलो परेरा ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स के ओपनर फिल मस्टर्ड को परविंदर अवाना ने पहले ही ओवर चलता कर दिया. इसके बाद गौरव तोमर (34), राजेश विश्नोई (31), रजत सिंह (48) और मनप्रीत गोनी (27) ने प्रयास तो किया, लेकिन उतना काफी नहीं था और टीम 41 रन से पीछे रह गई. शानदार बल्लेबाजी के लिए लेंडल सिमंस को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
Delhi,Delhi,Delhi
February 08, 2025, 17:38 IST
15 ओवर में 195 रन, 26 चौके और 7 छक्के, शिखर धवन की टीम ने तोड़ डाले सारे रिकॉर