3.7 C
Munich
Friday, April 19, 2024

बिहार में कोरोना से एक और मौत; राज्य में मरने वालों की संख्या हुई 10, 105 नए पॉजिटिव केस

Must read

पटना न्यूज़ : बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है वहीं अब तक अनेक लोगों की वायरस से मौत भी हुई है। इस बीच राज्य के बेगूसराय स्थित जिला सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो जाने के बाद प्रदेश में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,780 हो गयी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 201 मामले सामने आए, जिनमें से 105 की रिपोर्ट बुधवार देर रात प्राप्त हुई थी। बिहार स्वास्थ्य सोसाइटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि खगड़िया जिला निवासी मरीज की 17 मई को मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे बेगूसराय जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। उसके नमूने की बुधवार को मिली जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बेगूसराय जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश चंद्र ने बृहस्पतिवार को बताया दिल्ली से खगड़िया लौट रहे मरीज की 17 मई को जिला सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी थी। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से पटना, वैशाली एवं खगड़िया में दो-दो, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article