6.4 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

डा. फारूक समेत 4 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

Must read

जम्मू

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कठुआ-ऊधमपुर-डोडा और श्रीनगर बडग़ाम सीटों के चुनावी दंगल में उतरे 24 उम्मीदवारों में से नैशनल कांफ्रैंस के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला समेत 4 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन उम्मीदवारों में से 14 करोड़पति हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार के पास तो 66.91 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि एक उम्मीदवार ऐसा भी है, जिसके पास कुल 27 हजार रुपए हैं।  संघर्ष आर.टी.आई. मूवमैंट इन जे.के. के संयोजक बलविंद्र सिंह द्वारा जारी ए.डी.आर. की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे डा. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ श्रीनगर में आर.पी.सी. की धारा 120बी, 408, 409 के तहत मामला दर्ज है। ऊधमपुर से नैशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह के खिलाफ ऊधमपुर में आर.पी.सी. की धारा 188, 353, 147, 148, 504, धारा 323, 147, 504, 506, 294, 298 और धारा 353, 188, 506 के तहत तीन मामले दर्ज हैं। श्रीनगर से भाजपा उम्मीदवार शेख खालिद जहांगीर के खिलाफ श्रीनगर में आर.पी.सी. की धारा 499, 500 के तहत मामला दर्ज है। ऊधमपुर से नवरंग कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद आयूब के खिलाफ माहौर में 3/7 ई.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

जहां तक उम्मीदवारों के पास चल-अचल संपत्ति का मामला है तो श्रीनगर से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रैंस के उम्मीदवार इरफान रजा अंसारी के पास सबसे ज्यादा 66.91 करोड़ रुपए की संपत्ति है, दूसरे स्थान पर 36.02 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ ऊधमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह हैं। श्रीनगर से नैशनल कांफ्रैं स प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला के पास 12.19 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि ऊधमपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह के पास 7.08 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसी प्रकार श्रीनगर से भाजपा प्रत्याशी शेख खालिद जहांगीर के पास 4.53 करोड़, ऊधमपुर से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार तिलकराज भगत के पास 2.91 करोड़, ऊधमपुर से नवरंग कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद आयूब के पास 2.70 करोड़, डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के उम्मीदवार चौ. लाल सिंह के पास 2.03 करोड़, श्रीनगर से निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद बांडे के पास 1.92 करोड़, ऊधमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश मुगल के पास 1.86 करोड़, श्रीनगर से निर्दलीय उम्मीदवार बिलाल सुल्तान के पास 1.23 करोड़, पी.डी.पी. उम्मीदवार आगा सईद मोहसिन के पास 1.20 करोड़, ऊधमपुर से नैशनल पैंथर्स पार्टी उम्मीदवार हर्षदेव सिंह के पास 1.19 करोड़ और ऊधमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बंसीलाल के पास 1.12 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा श्रीनगर से जनता दल (यू) उम्मीदवार शौकत हुसैन खान के पास 75.90 लाख, श्रीनगर से राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी उम्मीदवार नाजिर अहमद लोन के पास 62 लाख, श्रीनगर से एस.एच.एस. उम्मीदवार अब्दुल खालिद भट के पास 50.25 लाख, श्रीनगर से मानवाधिकार नैशनल पार्टी उम्मीदवार नाजिर अहमद सोफी के पास 42.70 लाख, ऊधमपुर से एस.एच.एस. उम्मीदवार मिनाक्षी के पास 21.35 लाख, ऊधमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार गरीब सिंह के पास 20.40 लाख, श्रीनगर से नैशनल पैंथर्स पार्टी उम्मीदवार अब्दुल राशिद गनई के पास 3.25 लाख, ऊधमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार शबीर अहमद के पास 79200 रुपए, ऊधमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार फिरदौस अहमद बवानी के पास 70000 रुपए और श्रीनगर से निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद अहमद डार के पास 27000 रुपए की संपत्ति है।

दूसरे चरण के 24 उम्मीदवारों में 5 उम्मीदवार आठवीं पास हैं तो कई डाक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट और इंटरनैशनल डिप्लोमा प्राप्त उच्च शिक्षित हैं। ए.डी.आर. के अनुसार बंसीलाल, अब्दुल राशिद गनई, शौकत हुसैन खान एवं नाजिर अहमद लोन आठवीं पास, अब्दुल खालिद भट नौवीं पास, अब्दुल राशिद बांडे, गरीब सिंह एवं नाजिर अहमद सोफी 10वीं पास, शेख खालिद जहांगीर, फिरदौस अहमद बवानी, सज्जाद अहमद डार एवं आगा सईद मोहसिन 12वीं पास, लाल सिंह, शबीर अहमद, इरफान रजा अंसारी, मोहम्मद आयूब एवं मिनाक्षी ग्रेजुएट, तिलकराज भगत इंजीनियरिंग (बी.ई. सिविल), बिलाल सुल्तान एवं राकेश मुगल एल.एल.बी., डा. फारूक अब्दुल्ला एम.बी.बी.एस., डा. जितेंद्र सिंह एम.बी.बी.एस. एम.डी., हर्षदेव सिंह एम.ए. एल.एल.बी. और विक्रमादित्य सिंह इंटरनैशनल बी.ए.सी.सी.ए. डिप्लोमा प्राप्त हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article