9.9 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारतीय टीम में हरियाणा का छोरा शामिल

Must read

हरियाणा

हरियाणा की धरती हमेशा से खिलाडिय़ों और वीरों की की मानी जाती रही है, फिर वह खेल या सेना चाहे कोई सा भी क्यों न हो? हरियाणा के खिलाडिय़ों ने लगभग हर खेल में अपनी बुलंदी के झंडे गाड़े हैं और अपने नाम के साथ प्रदेश और देश का नाम विश्वस्तर में चमकाया है। हरियाणा के एक और लाल को एक बार फिर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम चमकाने का मौका मिल गया है। हरियाणा का यह छोरा कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल हैं, जो फिलहाल तो आईपीएल में आरसीबी(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की टीम में खेल रहे हैं। वहीं उनका चयन अब इसी साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में हुआ है।

युजवेन्द्र चहल हरियाणा के जिले जींद के गांव दरियावाल के रामबीर कॉलोनी के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत वैसे घरेलू स्तर पर 2008 में की थी, लेकिन जब वे पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए और उसमें दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में उन्हें खेलने का अवसर मिला। चहल के निरंतर प्रयास और अच्छे प्रदर्शन के कारण आज वे वल्र्डकप खेलने का मौका पा सके हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल लेग ब्रेक बॉलर हैं। इनको इनके दोस्त पोपीए और यूजी कहकर बुलाते हैं। नके पिता केके चहल जींद कोर्ट में एडवोकेट हैं और माता सुनीता देवी गृहणी है। चहल घर में सबसे छोटा है। उनकी दो बड़ी बहनें हैं जोकि अब ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

उनके पिता ने बताया कि मेरा सपना था कि बेटा कामयाब हो। उसने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की तो वह इच्छा पूरी करने के लिए हमने पूरा साथ दिया। युजवेंद्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। 2004 में मैंने अपने डेढ़ एकड़ खेत में युजवेंद्र के लिए स्पेशल पिच तैयार करवाई। वहां उसने प्रैक्टिस शुरू की। 2011 तक उसने खेत में ही प्रैक्टिस की। जब उसका अंडर-19 में सलेक्शन हुआ तो मुझे पहली बार लगा कि एक दिन हमारा सपना जरूर सच होगा। इसके बाद रणजी ट्राफी, आईपीएल और अब भारतीय क्रिकेट टीम में उसका चयन हुआ। गौरतलब है कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article