1.4 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

सीएम केजरीवाल की मजदूरों से अपील, दिल्ली से न जाएं, खाने-पीने का पूरा इंतजाम

Must read

नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली छोड़कर जा रहे मजदूरों से अपील की है कि वे अभी अपने गांव न जाएं। सीएम ने कहा कि देश भर में लोग शहरों से गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। ये बेहद खतरनाक है। इससे तो करोना बड़ी तेज़ी से पूरे देश में फैल जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जो जहां है, वहीं रहे। अगर हमें कोरोना को रोकना है तो इस मंत्र का सख्ती से पालन करना होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा है। स्कूलों के अलावा स्टेडियम भी खाली करवाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर स्टेडियम में भी लोगों के रहने का इंतजाम किया जाएगा। केजरीवाल ने मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने किरायेदारों पर अभी किराए के लिए दबाव न बनाएं और जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ सरकार सख्त ऐक्शन लेगी। सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया से कोरोना को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही हैं और विकसित देशों में शहर के शहर इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हमारे देश में केंद्र सरकार और सारी सरकारें सब मिलकर एक टीम की तरह इस बीमारी का सामना कर रहे हैं। हम सब लोग एक- दूसरे से सीख रहे हैं। लेकिन देखने में आ रहा है कि पिछले दो तीन दिन से देश के अलग-अलग भागों में कई इलाकों से लोग अपना शहर छोड़कर गांव की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोगों से वे हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं, जो जहां हैं, वे वहीं रहें। कोरोना से लड़ने के लिए लॉक डाउन किया गया है और अगर इस तरह से लोग अपने शहर को छोड़कर जाने लगेंगे तो पूरा देश फेल हो जाएगा। कोरोना की लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article