Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsChhattishgarh Newsसीएम बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का किया शुभारंभ, 19...

सीएम बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का किया शुभारंभ, 19 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

रायपुर समाचार : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का आज शुभारंभ किया। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत पहले चरण में 19 लाख किसानों को 3300 करोड़ स्र्पये की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री शबघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किसानों के हित मे प्रारंभ की गई छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव योजना की सराहना की और इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई देश में अपनी तरह की पहली योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, मक्का और गन्ने के (रबी) उत्पादक किसानों के खाते में लगभग 5700 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में यह राशि दी जा रही है। यह राशि चार किश्तों में किसानों को दी जाएगी। इस कार्यक्रम में जिलों से सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न् योजनाओं के हितग्राही भी शामिल हुए। योजना की शुरूआत के साथ ही डीबीटी के माध्यम से हितग्राही किसानों के खाते में सीधे प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments