CISF College: अक्सर युवाओं को ऐसे ही कॉलेज की तलाश रहती है कि जहां से पढ़ाई करने पर आसानी से नौकरी मिल जाए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो. हर युवाओं को यही चिंता सताते रहती है कि अगर सही कॉलेज में दाखिला नहीं मिला तो क्या होगा. लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) है. जहां एडमिशन मिलने पर सीआईएसएफ में ऑफिसर बनते हैं. यहां एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को UPSC CAPF या SSC CPO की परीक्षा को पास करना होता है. तभी यहां दाखिला मिलना संभव है.
क्या है एनआईएसए
नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) की स्थापना मुख्य रूप से असिस्टेंट कमांडेंटों के बेसिक ट्रेनिंग का संचालन करने और सिक्योरिटी मैनेजमेंट में प्रोफेशनल्स और स्पेशलिस्ट डेवलप करने के लिए विकसित किया गया था. एकेडमी CISF, अन्य संगठनों और पब्लिक सेक्टरों के अधिकारियों को प्रोफेशनल और स्पेशल ट्रोनिंग प्रदान कर रही है. इसके अलावा असिस्टेंट कमांडेंट और बल के अन्य डायरेक्ट सब ऑफिसर्स को तैयार करने का प्राथमिक कार्य भी करना है. एकेडमी अधिकारियों के लिए वर्टिकल इंटरेक्शन कोर्स और पुलिस, CAPFs और पब्लिक सेक्टरों के अधिकारियों के लिए एकीकृत एंडस्ट्रियल सिक्योरिटी मैनेजमेंट कोर्स जैसे प्रतिष्ठित इन-सर्विस और स्पेशल कोर्स भी आयोजित कर रही है.
सीआईएसएफ कॉलेज में ऐसे मिलता है एडमिशन
नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) राजपत्रित और अधीनस्थ अधिकारियों के लिए विभिन्न बुनियादी और पदोन्नति कोर्स असिस्टेंट कमांडेंट के लिए बुनियादी कोर्स, सीधी नियुक्ति के माध्यम से सब इंस्पेक्ट एक्जीक्यूटिव और सब इंस्पेक्टर अग्निशामक और महानिरीक्षक तक सभी राजपत्रित रैंकों के पदोन्नति कोर्स संचालित करती है. इंस्पेक्टर एक्जीक्यूटिव से असिस्टेंट कमांडेंट एक्जीक्यूटिव और इंस्पेक्टर, दोनों मंत्रालयिक और स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट कमांडेंट जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर के लिए पदोन्नति कोर्स भी NISA में आयोजित किए जाते हैं. NISA में ट्रनिंग पूरा करने के बाद असिस्टेंट कमांडेंट और सब इंस्पेक्टरों को NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ द्वारा मान्यता प्राप्त इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, लॉ और मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें…
MPPSC की परीक्षा में अंकिता बनी टॉपर, टॉप 10 में 7 महिलाओं ने बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट
बैंक में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बंपर पदों पर निकली है भर्तियां, बेहतरीन है मंथली सैलरी
Tags: CISF, UPSC
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 13:10 IST