नई दिल्ली. भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जाएगा या नहीं इन खबरों पर अब विराम लग गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को यह साफ कर दिया गया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. 8 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान के तीन जगह पर खेली जानी है. इस फैसले के बाद अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जाना तय हो गया है.
बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया कि भारतीय सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी को आठ टीमों के बीच 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में कराया जाना है. बीसीसीआई के फैसले के बाद अब आईसीसी और पीसीबी को एक वैकल्पिक योजना पर काम करना होगा, जिसमें संभवतः एक हाइब्रिड मॉडल शामिल होगा जहां टीमें पाकिस्तान और एक दूसरे स्थान के बीच यात्रा करेंगी.
PCB अध्यक्ष का हाइब्रिड मॉडल से इनकार
बीसीसीआई के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाने के मना करने के बाद आईसीसी की मुश्किलें बढ़ेंगी. अगर भारत को वह इस टूर्नामेंट में उतारना चाहता है तो इसे हाइब्रिड मॉडल में ही कराना होगा. वैसे यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि शुक्रवार को पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करने से इनकार कर दिया था. यहां तक कि इस पर कोई चर्चा भी नहीं हुई थी.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार कुछ महीने पहले ही अलग अलग परिस्थिति के मुताबिक योजनाएं तैयार की गई थीं जो हाइब्रिड मॉडल अपनाए जाने को लेकर ही था. जानकारी के मुताबिक कुछ देशों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें यूएई सबसे आगे हो सकता है. श्रीलंका में भी भारत के मैच कराए जा सकते हैं.
Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 17:36 IST