नई दिल्ली
रुपए में कमजोरी का सिलसिला बरकरार है। शुक्रवार को रुपया अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर को भी पार करते हुए 82 रुपए के पार चला गया। रुपया फिलहाल 33 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 80.22 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले सेशन में रुपया 81.88 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुकाबले रुपए ने पहली बार 23 सितंबर 2022 को 81 रुपए का लेवल छुआ था। उससे पहले 20 जुलाई को यह 80 रुपए का लेवल पार कर गया था। बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती के चलते अन्य दूसरी करेंसीज पर दबाव बढ़ा है।