झांसी की मूंगफली का स्वाद अब विदेशी लोग भी चख सकेंगे. मूंगफली के क्लस्टर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. इसके लिए जिला स्तर पर बनाई गई क्लस्टर सुविधा इकाई द्वारा निर्यात आधारित क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए राज्य स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति को भेज दिया गया है. पिछले दिनों झांसी के डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुमोदन मिलने के बाद प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा गया है. (रिपोर्टः सास्वत / झांसी)
Source link