नई दिल्ली. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो आज बॉलीवुड में अलग मुकाम पर है. लेकिन उनका एक्टिंग की दुनिया में आने का सफर बहुत आसान नहीं रहा है. उन्हीं में से एक विद्या बालन हैं. 7वीं क्लास में ही उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का मन बना लिया था. वह तो माधुरी दीक्षित की डाई हार्ट फैन भी रही हैं.
विद्या बालन ने इंडस्ट्री में एंट्री लेने के लिए कड़ा संघर्ष किया है. विद्या बालन आज भले ही टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन कभी वह एक चांस पाने के लिए रातभर रोया करती थीं. इस बात का खुलसा एक्ट्रेस ने खुद किया था कि वह रात में अक्सर साई बाबा के मंदिर जाकर रोया करती थीं कि आखिर क्या वजह हैं जो उनका सपना पूरा नहीं हो सकता. लेकिन देखते ही देखते उनकी किस्मत चमकी और वह रातोंरात स्टार बन गईं.
आमिर खान की हीरोइन, 1 फिल्म ने बर्बाद किया बना बनाया करियर, टॉप एक्ट्रेस को ऑफर होने लगी थी बी ग्रेड फिल्में
माधुरी की फिल्म से मिली थी प्रेरणा
हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन एक वक्त में ‘जूनियर माधुरी दीक्षित’ बनना चाहती थीं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया था कि कैसे ‘तेजाब’ में माधुरी की भूमिका ने एक किशोर लड़की के रूप में अलग छाप छोड़ी थी. विद्या ने खुद इस बात का खुलासा किया कि माधुरी जैसा बनने का सपना उनकी तरह शायद अनगिनत लड़कियों ने देखा होगा. वायरल हो रहे एक इंटरव्यू में खुद विद्या ने इस बात का खुलसाा किया है कि वह सातवीं कक्षा में थी जब मुझे लगा कि मुझे एक एक्ट्रेस बनना चाहिए. मुझे नहीं पता कि यह सही था या गलत लेकिन मैं ‘तेजाब’ में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग देख उनकी मुरीद हो गई थी.’
माधुरी ने तेजाब में मचा दिया था तहलका
मुझे लगता है कि यह फिल्म इतनी अच्छी है कि देश में बहुत से लोग माधुरी की तरह बनना चाहते होंगे. हालांकि मैं उनकी तरह नहीं बन सकी, लेकिन भगवान की कृपा से कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का अपना सपना पूरा करने का मौका मिला. एन. चंद्रा द्वारा निर्देशित ‘तेजाब’ फिल्म ने माधुरी दीक्षित को रातों-रात स्टार बना दियाय साल 1988 में रिलीज इस एक्शन रोमांस ड्रामा में अनिल कपूर उनके साथ लीड रोल में थे.
बता दें कि विद्या बालन ने हाल ही में अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म में बालन ने भूतिया नर्तकी मंजुलिका का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. माधुरी फिल्म में मंदिरा की भूमिका में नजर आई थीं. मंदिरा और मल्लिका फिल्म में मंजुलिका और अंजुलिका का पुनर्जन्म हैं.
Tags: Entertainment news., Madhuri dixit, Vidya balan
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 17:29 IST