-0.4 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

'आप जो कहेंगे, मैं कर लूंगा…', हीरो ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही भर दी थी हामी, बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी फिल्म

Must read


नई फिल्म. फेमस फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उनके डायरेक्शन में बनी ’12वीं फेल’ फिल्म काफी पॉपुलर हुई. हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ को लेकर बात की और बताया कि संजय दत्त से पहले लीड रोल के लिए एक स्टार ने हामी भर दी थी, लेकिन ऐन वक्त पर फिल्म से किनारा कर लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि संजय दत्त को जहीर के रोल के लिए कास्ट किया गया था जिसे जिमी शेरगिल ने निभाया था.

विधु विनोद चोपड़ा शुक्रवार को गोवा में चल रहे इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के ‘लिविंग मूवीज: फिल्ममेकिंग और क्रिएटिव लाइफ’ सेशन में शामिल हुए थे. वहां पर उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की कास्टिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘एक और स्टार को मुन्ना भाई का रोल निभाना था. मैं उनका नाम नहीं लूंगा, मेरी पत्नी मुझे मार डालेगी. उन्होंने वही किया जैसा कि स्टार्स अक्सर करते हैं, आखिरी वक्त में पीछे हट गए. संजय दत्त को जिमी शेरगिल का रोल निभाना था, वह मुन्ना भाई नहीं थे.’

साल 2003 में रिलीज हुई थी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म.

संजय दत्त ने नहीं पढ़ी थी स्क्रिप्ट
फिल्ममेकर ने बताया कि संजय दत्त ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ी थी, भले ही उन्हें बताया गया था कि वह लीड रोल निभा रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने आगे कहा, ‘जब संजय (संजय दत्त) आया, तो मैंने कहा कि तू मुन्ना भाई कर रहा है (लीड रोल). उसने बोला कि आप जो कहेंगे वो कर लूंगा. उसे किसी किरदार की परवाह नहीं थी. उसने स्क्रिप्ट ही नहीं पढ़ी थी. मैंने संजू को स्क्रिप्ट दी पढ़ने के लिए. वह डेढ़ घंटे बाद आया और बोला कि कमाल की स्क्रिप्ट है, जबकि उसने एक पेज भी नहीं पढ़ा था.’

साल 2003 में रिलीज हुई थी फिल्म
बताते चलें कि संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था. इसमें संजय दत्त के साथ ग्रेसी सिंह की जोड़ी नजर आई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ आई. यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कामयाब रही. इन दोनों मूवीज को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Rajkumar Hirani, Sanjay dutt



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article