मुंबई. सलमान खान लंबे समय से बिश्नोई समाज के निशाने पर रहे हैं. काले हिरण के शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी हुई है. बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनकी सुरक्षा को और टाइट कर दिया गया है. सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपने वर्क कमिटमेंट पूरे कर रहे हैं. इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक फ्लॉप एक्टर और स्टार किड ने खुलासा कर रहा है कि वह राजस्थान में पला बढ़ा है और बिश्नोइयों से उसकी अच्छी दोस्ती रही है.
इस एक्टर की सलमान खान से लड़ाई हो चुकी है. इतना ही नहीं, यह एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन को डेट कर चुका है. जब सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था, तब यही एक्टर ऐश्वर्या का सहारा बना था. आप समझ ही गए होंगे हम विवेक ओबेरॉय की बात कर रहे हैं. विवेक का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.
‘शादियां लंबी नहीं चलती…’ निम्रत कौर के इस कमेंट पर जब अभिषेक बच्चन ने कहा-‘थैंक्स’, वायरल हो रहा वीडियो
विवेक ओबेरॉय इस वायरल वीडियो में कह रहे हैं,”मैं राजस्थान में पला-बढ़ा हूं. राजस्थान की मिट्टी से प्रेम है. बिश्नोई मित्र कई रहे हैं. क्लासमेट कई रहे हैं. अजमेर के मेयो कॉलेज में. दुनिया में एक ही समाज है, बिश्नोई समाज. जहां हिरण मर जाए, उसके बच्चों को, बिश्नोई हमारी माताएं, अपनी छाती से लगाकर, अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं. ये दुनिया में आपकों कही नहीं मिलेगा.”