16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

Welcome to the Jungle में काम करने से पहले सुनील शेट्टी को क्यों लेनी पड़ी थी संजय दत्त की परमिशन? जानिए पूरा माजरा

Must read


नई दिल्लीः सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपनी माचो इमेज, कॉमिक टाइमिंग और हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, वन टू थ्री, दे धना धन जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सुपरस्टार हाल ही में वेलकम सीरीज की तीसरे पार्ट में अपनी भूमिका के लिए चर्चा में थे, जिसका नाम वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) है. तभी ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने संजय दत्त की जगह ली है, जो फिल्म से बाहर हो गए थे और अब जैकी श्रॉफ वो भूमिका निभा रहे हैं, जिसे सुनील शेट्टी निभाने वाले थे.

अब इससे सूत्र ने हमारे साथ इस बारे में TOI से जानकारी साझा की है कि वास्तव में क्या हुआ है. ईटाइम्स को सूत्र ने बताया, ‘हेरा फेरी और आवारा सीक्वल की प्लानिंग के साथ, वेलकम के लिए उन्होंने खासतौर से भूमिका चुनी थी जिसे आखिरकार जैकी श्रॉफ द्वारा किया जा रहा है. जब संजय दत्त ने फिल्म छोड़ दी तो अहमद और फिरोज नाडियाडवाला सुनील सर के पास आए और उनसे पूछा कि क्या वो दत्त के प्यारी डॉन की भूमिका कर सकते हैं. और फिरोज के साथ अपनी पुरानी दोस्ती और गहरे प्यार को देखते हुए, सुनील सहमत हो गए. वास्तव में सुनील सर ने पुराने दोस्त संजय दत्त से भी परमिशन ली कि क्या उन्हें भूमिका लेने में कोई दिक्कत नहीं है और जब वो सहमत हुए तभी सुनील सर ने भूमिका के लिए आगे बढ़े.’

ET के सूत्र ने यह भी कहा कि सुनील न केवल अपनी भूमिका के लिए एक्साइटेड हैं जो बेहद चुनौतीपूर्ण है बल्कि जैकी श्रॉफ के आने से भी एक्साइटेड हैं क्योंकि वो स्पेशल रोल स्वैग और तड़क-भड़क से भरा है और यह भूमिका पहले जैकी को मिलनी चाहिए थी. आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कई अन्य लोगों से लेकर कई बड़ी स्टार कास्ट है.

Tags: Bollywood celebrities, Bollywood movies, Sanjay dutt, Suniel Shetty



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article