16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

बॉक्स ऑफिस पर क्यों पिट रहीं अक्षय-सलमान की फिल्में? बॉलीवुड एक्टर ने खोला बड़ा राज, बोले- 'लोग थक गए हैं…'

Must read


नई दिल्ली. एक्टर और डायरेक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ को लेकर चर्चा में हैं. हार्ट अटैक आने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है, जो सिनेमागघरों में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. इन दिनों श्रेयस तलपड़े अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने बताया कि बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों पिट रही हैं. उनका कहना है कि ऑडियंस सिर्फ ट्रेलर देखकर फैसला कर लेती है कि उन्हें फिल्में देखनी है कि नहीं.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान श्रेयस तलपड़े से पूछा गया कि पहले बड़े स्टार्स की फिल्मों को उनके फैंस जरूर देखते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. चाहे वो अक्षय कुमार हों या फिर सलमान खान. इस सवाल का जवाब देते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘लोग थक गए हैं. उन्हें ट्रेलर देखकर पता चल जाता है कि फिल्म में क्या होने वाला है. फिल्म देखने के लिए जाना है कि नहीं जाना है. यही चीज कर्तम भुगतम फिल्म पर भी अप्लाई होगी.’

ट्रेलर देखकर ऑडियंस करेंगी डिसाइड
श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘हम चाहें जितनी मर्जी प्रमोट कर लें, ऑडियंस ट्रेलर देखकर डिसाइड करेगी कि फिल्म देखनी है कि नहीं, फ्राइडे को देखनी है, कुछ दिन रुककर देखनी है. वर्ड ऑफ माउथ के बाद देखनी है या फिर देखनी ही नहीं है. ये पहले भी होता था. पहले हम लोग भी थियेटर के बाहर पोस्टर देखकर कहते थे कि ये बच्चन साहब की ये फिल्म देखनी है. होता यही था कि हम लोग भी पूछते थे कि फिल्म कैसी है. लोग कहते थे कि बकवास है. फिर हम देखने के लिए नहीं जाते थे. फिल्म पिट जाती थी.’

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 08:42 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article