21.9 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

वो डायरेक्टर जिसके सेट पर न शराब, न मास-मछली खाते थे एक्टर, शुद्ध शाकाहारी रहता था माहौल, जीत चुका है कई अवॉर्ड

Must read


Last Updated:

पारिवारिक फिल्मों के निर्देशक सूरज बड़जात्या के सेट पर माहौल भी शुद्ध शाकाहारी होता है. डायरेक्टर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने बताया था कि फिल्म के सेट पर एक्टर्स को नॉन वेज खाने की इजाजत नहीं …और पढ़ें

फिल्म के सेट पर एक्टर्स शुद्ध शाकाहारी खाना खाते थे.

हाइलाइट्स

  • सूरज बड़जात्या के सेट पर शुद्ध शाकाहारी माहौल होता है.
  • सूरज बड़जात्या ने कई फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं.
  • सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी सुपरहिट रही है.
नई दिल्ली.  बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्मों का जिक्र होने से सबसे पहले दिमाग में सूरज बड़जात्या का नाम आता है. सूरज बड़जात्या की फिल्मों को आप बिना किसी चिंता के बूढ़े-बच्चों सभी के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं. फिल्म डायरेक्टर ने 1989 में मैंने प्यार किया से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से उन्होंने साफ-सुथरी फिल्मों का अपना रिकॉर्ड कायम रखा. साल 1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ सितारों से सजी एक बड़ी फिल्म थी. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म के सेट पर माहौल भी कुछ ऐसा ही रहता था कि एक्टर्स को नॉन-वेज खाना भी अलाउड नहीं था.

फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में साइड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने इंटरव्यू में कहा था कि सूरज बड़जात्या कि फिल्म के सेट पर माहौल एकदम शुद्ध शाकाहारी रहता था. एक्टर्स को मास-मछली खाने की इजाजत नहीं थी. उन्हें सेट पर शुद्ध शाकाहारी खाना ही खाना पड़ता था और पूरी स्टारकास्ट में सिर्फ सलमान खान के घर से ही नॉन-वेज खाना आता था जिसे वो लोग अपनी वैनिटी में बैठकर खाते थे.

सूरज बड़जात्या के सेट पर सिक्योर फील होता है

कुनिका सदानंद ने सूरज बड़जात्या के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि डायरेक्टर के साथ काम करने से एक्टर की आदत खराब हो जाती है. उनकी फिल्मों के सेट पर इतनी शांती और सिक्योरिटी होती है कि कोई किसी से नहीं लड़ता है और किसी से झगड़ता नहीं करता है. हर कोई बस अपना अपना काम करता है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग सूरज बड़जात्या के काम करने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सलमान-सूरज की जोड़ी है सुपरहिट

अब अगर सूरज बड़जात्या के काम की बात करें तो 22 फरवरी 1964 को मुंबई के एक जैन परिवार में जन्में निर्देशक ने अपनी साफ-सुथरी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह, प्रेम रतन धन पायो जैसी पारिवारिक फिल्में बनाई. सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ी में से एक रही है. दिलचस्प बात ये है कि डायरेक्टर की ज्यादातर फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम रहा है.

homeentertainment

वो डायरेक्टर जिसके सेट पर न शराब, न मास-मछली खाते थे एक्टर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article