नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़े समारोह की शुरुआत हो चुकी है. 12 जुलाई को अनंत और राधिका के शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उससे पहले अंबानी परिवार ने प्रतिष्ठित नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में भव्य संगीत समारोह किया. इस मौके लिए ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम रहा. जैसे ही संगीत समारोह शुरू हुआ, कई मशहूर हस्तियों ने यहां पहुंचकर, इसकी शोभा में चार चांद लगाए. सलमान खान भी इस जश्न में शामिल हुए और समारोह में जमकर ठुमके लगाए.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई. संगीत समारोह में बादशाह, करण औजला और इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया. वहीं, सलमान खान भी पूरे स्वैग के साथ एंट्री करते नजर आए और फिर अनंत संग जमकर ठुमके लगाए.
लोकप्रिय पैपराजी हैंडल विरल भयानी ने इस जश्न के कई वीडियो शेयर किए हैं. संगीत समारोह के लिए सलमान ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद आकर्षक लग रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रेंडी दाढ़ी भी रखी थी. सलमान जैसे ही वेन्यू पर पहुंचे, उनको देखते ही लोगों ने कहना शुरू किया, ‘वो सिकंदर’, ‘टाइगर’. ये सुन एक्टर अपनी प्यारी मुस्कान को रोक नहीं सके. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.