नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो गया है. कपल परिवार के साथ बुधवार 3 जुलाई को मामेरू सेरेमनी में शामिल हुआ और वेडिंग सेरेमनी की शानदार शुरुआत की. सेरेमनी में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. प्री-वेडिंग सेरेमनी के कुछ वीडियो और तस्वीरें पहले ही इसकी झलक दिखा चुके हैं. एक नए वीडियो में राधिका मर्चेंट को खास अंदाज में देखा गया. वे बेहद खुश नजर आईं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी खुश नजर आए.
प्री-वेडिंग सेरेमनी के इनसाइड वीडियो में राधिका और अनंत एक ऊंचे प्लेटफॉर्म से एंट्री करते नजर आ रहे हैं. मेहमानों ने कपल का उत्साह के साथ स्वागत किया. राधिका मर्चेंट अपनी खुशी छिपा नहीं सकीं. वे स्टेज पर डांस करती हुई नजर आईं, जबकि अनंत अंबानी ने बहन ईशा अंबानी की बेटी आदिया को अपनी गोद में उठा हुआ था. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ राधिका और अनंत का स्वागत किया. वीडियो में अनंत के बड़े भाई आकाश अंबानी और बहन ईशा अंबानी भी नजर आ रहे हैं.
क्या है मामेरू सेरेमनी?
मामेरू एक गुजराती विवाह की खूबसूरत परंपरा है, जिसमें दुल्हन के मामा अपनी भांजी को मिठाई और तोहफे देते हैं. दुल्हन के मामा आमतौर पर उन्हें पानेतर साड़ी, ज्वैलरी या सफेद चूड़ा उपहार में देते हैं. साथ ही, तोहफे के रूप में मिठाइयां और सूखे मेवे भी खूबसूरती के साथ पैक करके दिए जाते हैं.
कब है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह 12 जुलाई से शुरू होगा. पहली सेरेमनी ‘शुभ विवाह’ है, जिसके लिए ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल है. 13 जुलाई ‘शुभ आशीर्वाद’ के लिए तय है. उस दिन के लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल है. 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या वेडिंग रिसेप्शन होगा, जिसके लिए ड्रेस कोड इंडियन चिक है. ये सभी सेरेमनी बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 11:54 IST