11.4 C
Munich
Wednesday, June 18, 2025

'मैं टूट गई थी…', जूही चावला ने जय मेहता संग ग्रैंड वेडिंग करने से कर दिया था इनकार, 2000 लोग थे इनवाइट

Must read


नई दिल्ली. आम हो या खास कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमेशा यादों के पिटारों में रहते हैं. कुछ मीठी यादें, तो कुछ कड़वी. किसी भी लड़की के लिए सबसे खास पल होता है उसकी शादी. लहंगे से मेकअप तक के वो सपने छोटे से बड़े होने तक बुनती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी अपनी शादी का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जय मेहता के साथ उनकी शादी ग्रैंड होने वाली थी. 2000 लोगों को न्योता भेजा गया था. लेकिन, जूही इस जश्न के लिए तैयार नहीं थीं. वह अंदर से अकेला और टूटा हुआ महसूस कर रही थीं. ऐसा क्यों? चलिए बताते हैं आपको…

जूही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता की शादी 29 साल हो गए हैं. पैसे की कोई कमी नहीं थी. ससुराल वालों ने 2000 लोगों को इनवाइट भेज दिया था, लेकिन फिर उन्होंने सिर्फ 80-90 लोगों के सामने 7 फेरे लेकर एक दूसरे को हमसफर बनाया. जूही ने बताया कि उन्होंने खुद अपनी सास को आखिरी समय में शादी के निमंत्रण रद्द करने के लिए कहा था.

क्यों शादी से खुश नहीं थी जूही
गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में इस बारे में बात करते हुए जूही ने बताया कि वह उस समय कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और मेरी शादी होने वाली थी. मेरी मां का निधन को तब एक साल पहले ही हुआ था. जब शादी की तारीख करीब आ रही थी तो मैं सोच रही थी कि मेरी मां तो चली गईं, जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी और अब मेरा करियर भी चला जाएगा. मुझे नहीं पता था कि मैं इससे कैसे खुश रहूं. इसलिए, एक दिन मैं टूट गई और मैंने अपनी सास को बताया और उन्होंने कहा, ‘यह ठीक है.’

जब सास ने समझी जूही की दिल की बात
अपनी सास के दिल छू लेने वाले भाव के बारे में बात करते हुए जूही ने आगे कहा कि उन्हें लगभग 2000 निमंत्रण याद हैं, जो दुनिया भर के मेहमानों को दिए गए थे. उन्होंने मेरे मन की बात को समझी और ग्रैंड शादी न कराने का फैसला किया. उन्होंने घर पर ही परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में हमारी शादी करा दी. जूही ने बताया कि उनकी शादी में 80-90 लोग ही शामिल हुए था.

लाइमलाइट से दूर रहते हैं जूही के बच्चे
आपको बता दें कि जूही और जय के 2 बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी मेहता और बेटा अर्जुन मेहता. जूही के बच्चे बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहते हैं. हालांकि उनकी बेटी आईपीएल ऑक्शन के दौरान नजर आती हैं. जूही की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह ओटीटी पर आई ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मैन’ में नजर आ चुकी हैं.

Tags: Juhi Chawla



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article