24.1 C
Munich
Sunday, April 20, 2025

कैंसर के दर्द के बीच हिना खान ने खुद काटे बाल, बेटी का हाल देख फूट-फूटकर रोईं मां

Must read


नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अक्षरा के नाम से पहचान बनाने वालीं हिना खान, इन दिनों अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं. उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हैं, जिसका इलाज इन दिनों चल रहा है. पिछले हफ्ते उन्होंने ये दुखद खबर फैंस के साथ साझा की. हिना की कीमोथेरेपी शुरु हो गई है और ट्रीटमेंट शुरु होते ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुद काटने का फैसला किया है. बेटी के इस फैसले के साथ मां खड़ी रही, लेकिन बेटी का हाल देख वो खुद को रोक न सकीं और उसे गले लगाकार फूट-फूटकर रोईं.

कोई भी मां अपने बच्चों को दुखी हालत में नहीं देख सकती. कुछ ऐसा ही हाल हिना खान की मां का हो रहा है. हिना कैंसर की जंग से मजबूती से लड़ रही हैं, लेकिन बेटी की ये हालत मां से देखे नहीं बन रही है. हिना खान ने सबूत के साथ इसे पेश किया है.

बेटी के दर्द देख मां बेहाल
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप बैकग्राउंड में मेरी मां की रोने की आवाज है. आप सुन सकते हैं वो मुझे कश्मीरी भाषा आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया था, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत भी नहीं की थी. ऐसा दर्द जिसको मापने के लिए कोई उपकरण नहीं है.

‘जंग जीतने के लिए कठोर फैसले लेने पड़ते हैं’
हिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- सभी खूबसूरत लोगस विशेष रूप से महिलाएं जो एक ही लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह कठिन है, मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर लोगों के लिए, हमारे बाल वह ताज हैं, जिन्हें हम कभी नहीं उतारते. लेकिन क्या होगा यदि आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल- अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े? यदि आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठोर फैसले लेने होंगे. और मैंने जीतना चुना है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article