0.1 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, अस्पताल के बेड पर सर्वाइकल कॉलर में दिखे सिंगर, सेलेब्स को नहीं हो रहा विश्वास

Must read


Last Updated:

गुरु रंधावा फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर एक्शन सीन शूट करते समय बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से तस्वीर शेयर की है. सेलेब्स और फैंस उनकी सलामती की कामना कर रहे हैं.

गुरु रंधावा चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @gururandhawa)

हाइलाइट्स

  • गुरु रंधावा फिल्म सेट पर घायल हुए.
  • इंस्टाग्राम पर अस्पताल से तस्वीर साझा की.
  • सेलेब्स और फैंस उनकी सलामती की कामना कर रहे हैं.

मुंबई. सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं. उनके सिर और शरीर पर कई जगह चोट लगी हैं. वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ये चोट अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ सेट पर लगी. वह फिल्म एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करते समय बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल के बेड से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देख हर कोई उनकी सलामती और जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके सिर पर पट्टी बंधी है. उन्होंने सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ है.

गुरु रंधावा ने यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि यह उनका पहला एक्शन स्टंट था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.”

Guru Randhawa Post

गुरु रंधावा पहली बार कर रहे थे एक्शन स्टंट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Gururandhava)

मृणाल ठाकुर हुईं हैरान, अनुपम खैर ने भी किया मैसेज

गुरु रंधावा की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने हैरानी जताई. सेलेब्स और फैंस शॉकिंग रिएक्शन देरहे हैं. मृणाल ठाकुर ने ‘व्हाटट’ कमेंट करते हुए हैरानी वाले इमोजी शेयर किया. अनुपम खेर ने स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह देते हुए उन्हें इंस्पायर किया और लिखा, “आप सबसे अच्छे हैं. जल्द ही ठीक हो जाएंगे.” मीका सिंह ने भी गुरु के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ‘गेट वेल सून’ लिखा.

निमरित अहलूवालिया लीड रोल में

बता दें, ‘शौंकी सरदार’ अगले साल रिलीज़ होने वाली है. इसमें गुरु रंधावा के साथ निमरत अहलूवालिया भी हैं. यह फिल्म प्यार, वफादारी और कल्चरल प्राउड की एक इमोशनल कहानी है. इसे खुद गुरु रंधावा की प्रोडक्शन कंपनी 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. इसे धीरज रतन डायरेक्ट कर रहे हैं.

homeentertainment

गुरु रंधावा बुरी तरह घायल, अस्पताल के बेड पर सर्वाइकल कॉलर में दिखे सिंगर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article