12 C
Munich
Tuesday, June 17, 2025

1996 में गाया पहला हिट गाना, लाइव इवेंट में हुई मौत, गूगल ने बनाया 26 साल बॉलीवुड पर राज करने वाले सिंगर का डूडल

Must read


मुंबई. Google Doodle Today: गूगल ने आज दिवंगत सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी के.के. का डूडल बनाया है. आज ही के दिन 1996 में केके ने अपना डेब्यू किया था. उन्होंने ‘छोड़ आए हम’ के जरिए ‘माचिस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. केके ने इस गाने को हरीहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल के साथ मिलकर गाया था. मुख्य रूप से हरी हर आज इस फिल्म के 28 साल पूरे हो गए. गुलजार के डायरेक्शन में बनी ‘माचिस’ में तब्बू और चंद्रचूड़ सिंह लीड निभाए थे. फिल्म हिट हुई थी. इसका गाना ‘छोड़ आए हम’ आज भी एक सुपरहिट गाना है.

केके को इस गाने के लिए सराहा गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए. उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट और इवेंट के जरिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की. म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने मार्केटिंग का काम किया.

गुलजार के साथ केके. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @kk_live_now)

साल 1994 में, उन्होंने पॉपुलर भारतीय कलाकारों को एक डेमो टेप प्रेजेंट किया और कमर्शियल जिंगल्स गाना शुरू किया. केके ने 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से हिंदी सिनेमा के बैकग्राउंड सिंगर के रूप में अपनी शुरुआत की. केके ने 1999 में ही उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘पल’ भी रिलीज़ किया. इस एल्बम का हर गाना बहुत हिट रहा और उन्हें लाइमलाइट में ला दिया.

केके ने 11 भाषाओं में गाए थे 700 से ज्यादा गाने

केके ने 11 भाषाओं में 3,500 जिंगल्स गाए. केक ने ढाई दशक लंबे करियर के दौरान हिंदी में 500 से ज्यादा और तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में 200 से ज्यादा गाने गाए. केके को 6 फिल्मफेयर पुरस्कार नॉमिनेशन और दो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिले. इसके अलावा उन्होंने कई अनगिनत अवॉर्ड अपने नाम. उन्हें इतिहास में भारत के सबसे प्रतिभाशाली बैकग्राउंड सिंगर्स में से एक माना जाता है.

2022 में लाइव इवेंट में केके की मौत

केके ने कोलकाता में अपना आखिरी म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. केके 31 मई 2022 को कोलकता के नाजरुल मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने अंतिम बार अपना मशहूर गाना ‘हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल…’ गाया था. शो के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

Tags: Google Doodle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article