साल 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म‘लव स्टोरी 2050’ से हरमन बावेजा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू फिल्म ही उनकी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट लीड रोल निभाया था. अब उन्होंने फिल्म ‘बॉय फ्रॉम अंडमान’ के लिए रिची मेहता से हाथ मिलाया है और वह फिर से अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं.
Source link
डेब्यू करते ही फ्लॉप हुआ एक्टर, दीं बैक-टू-बैक 4 DISASTER, 10 साल रहा एक्टिंग से दूर, अब बन बैठा प्रोड्यूसर

