फाल्गुनी पाठक को डांडिया क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. 55 साल की उम्र में उनके पास शोहरत और दौलत दोनों हैं. लेकिन वो अब तक सिंगल क्यों है? सिंगर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के किस्सों को करिश्मा तन्ना के चैट शो पर रिवील किया. उन्होंने एक्ट्रेस को ऐसे जवाब दिए, जिन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया.
Source link
55 की उम्र में क्यों सिंगल हैं Falguni Pathak? डांडिया क्वीन बोलीं- प्यार है लेकिन उसके सिवाय…

