14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

महाकुंभ में फिल्म 'जन्नत' की इस एक्ट्रेस ने लगाई डुबकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें, फैंस बोले- 'सारे पाप…'

Must read


Last Updated:

प्रयागराज महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने मां गंगा की पूजा और डुबकी लगाई, गुरुओं का आशीर्वाद लिया। उनकी भक्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

महाकुंभ में ईशा गुप्ता ने लगाई डुबकी…(फोटो साभारः- instagram)

हाइलाइट्स

  • ईशा गुप्ता ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया.
  • ईशा गुप्ता की भक्ति की तस्वीरें वायरल हुईं.
  • फैंस ने ईशा की भक्ति और खूबसूरती की तारीफ की.

 नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के 32वें दिन बॉलीवुड सितारे भी भक्तिरस में डूबते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी महाकुंभ पहुंची और यहां आकर मां गंगा की पूजा की और गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान ईशा ने शिविर में बैठे गुरुओं का आशीर्वाद भी लिया. उनकी ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स इन पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

ईशा गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म ‘जन्नत-2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी थे. इस फिल्म ने उन्हें काफी पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने ‘राज-3’, ‘चक्रव्यूह’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, जहां उनका करियर ग्लैमरस रहा, वहीं वे निजी जीवन में काफी धार्मिक भी हैं. महाकुंभ में उनकी भक्ति से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

ईशा गुप्ता की महाकुंभ की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैन्स उनकी फोटो पर कमेंट कर रहे हैं और उनकी भक्ति की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ‘गंगा में नहाते ही सारे पाप धुल जाएंगे’, तो वहीं एक और यूजर ने उनकी भक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘आप भक्ति में डूबी हुई बहुत अच्छी लगती हैं.’ फैन्स ने न केवल ईशा की खूबसूरती की तारीफ की बल्कि उनके हिंदू धर्म और गुरुओं के प्रति सम्मान को भी सराहा.

ईशा गुप्ता को बॉबी देओल की सुपरहिट सीरीज ‘आश्रम’ में भी दमदार भूमिका में देखा गया था, जो उनके अभिनय का और भी बड़ा उदाहरण है. इस तरह, महाकुंभ में पहुंचकर ईशा गुप्ता ने अपनी धार्मिकता और भक्ति से जुड़ी एक नई छवि लोगों को दिखाई है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article