22.4 C
Munich
Monday, June 23, 2025

Kalki: शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं दीपिका, फिर भी रणवीर सिंह के सामने सास्वता ने खींचे बाल, बोले- चिंता मत करो

Must read


नई दिल्ली. ‘कल्कि 2898 AD’ फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. फिल्म की सफलता को लेकर इसके स्टार कास्ट बेहद खुश हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक प्रेग्नेंट महिला सुमति का किरदार निभाया है. फिल्म में सुप्रीम के करीबी कमांडर मानस का रोल प्ले करने वाले शाश्वत चटर्जी ने दीपिका संग चुनौतीपूर्ण क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग का अनुभव शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान दीपिका प्रेग्नेंट थीं.

‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म अगर आपने फिल्म देखा होगा आपको वो क्लाइमैक्स सीन जरूर याद आ जाएगा, जिसमें कमांडर मानस अश्वत्थामा बने अमिताभ से भिड़ जाता है. वो मानस सुमति यानी दीपिका को उसके बालों से खींचकर ले जाता है. यह बेहद मुश्किल भरा था. इस दौरान दोनों ही सितारों को इसकी शूटिंग करना बेहद मुश्किल लग रहा था.

दीपिका सचमुच प्रेग्नेंट थीं
‘न्यूज18’ बात करते हुए शाश्वत चटर्जी ने इस सीन को लेकर काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया कि इस सीन को फिल्माते समय दीपिका सचमुच प्रेग्नेंट थीं. जब वह यह सीन शूट कर रही थीं, तब उनके साथ उनके पति रणवीर सिंह भी सेट पर मौजूद रहते थे.

मुंबई में हुई थी शूटिंग
शाश्वत चटर्जी ने कहा, ‘दीपिका हमेशा मुस्कुराती रहती हैं. फिल्म में एक सीन है जिसमें मैं उन्हें उनके बालों को पकड़कर घसीटता हूं. यह शूटिंग के आखिरी सीक्वेंस का हिस्सा था. इसे मुंबई में शूट किया गया था. यह सिर्फ दीपिका के लिए ऐसा किया गया था क्योंकि वह तब तक प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. इस क्साइमेक्स सीन में काफी फिजिकल खींचातानी थी. सीन भी काफी मुश्किल था.

शूटिंग पर मौजूद थे रणवीर सिंह
आगे शाश्वत चटर्जी ने खुलासा किया कि इस सीन की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह वहां मौजूद थे. उन्होंने रणवीर से कहा- चिंता मत करो, ज्यादा फिजिकली चैलेंजिंग सीन के एक बॉडी डबल है. आगे शाश्वत चटर्जी रणवीर की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत कूल हैं. रणवीर ने मेरी की बातों पर मुस्कुराते हुए कहा- मुझे पता है, दादा.’

Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article