1.2 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

पांच दिन में शूट हुआ गाना, तैयार किया गया भव्य सेट, 2 टॉप एक्ट्रेस का डांस देख लाइट्समैन भी नहीं हटा पाए नजरें

Must read


नई दिल्ली. साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ का अब 3 पार्ट रिलीज होने जा रहा है. इस बार फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका का रोल निभाया था. लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ में अब विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म के एक गाने का एक्सपीरियंस खुद डायरेक्टर अनीज बज्मी ने शेयर किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले आई दोनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. पहली फिल्म में तो विद्या बालन ने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही ‘भूल भुलैया’ के लिए अपनी हामी भर दी थी. दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन और तब्बू की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी लोग काफी एक्साइटेड हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने खुलासा किया कि ‘अमी जे तोमार 3.0’ की शूटिंग के दौरान पूरा सेट विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नेने से मंत्रमुग्ध हो गया था.

कैमरे पर जाह्नवी कपूर संग रोमांटिक हुए शिखर पहाड़िया, वायरल हुईं PHOTO,कभी दिया था रिश्ते का हिंट

5 दिन में शूट किया गया था गाना
News18 Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में अनीस बज्मी ने इस भव्य गाने की शूटिंग के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि इस गाने की शूटिंग 5 दिनों में कंप्लीट हो गई थी. इस गाने के लिए हमने मुंबई में एक बड़ा सेट बनाया था क्योंकि यह एक बहुत ही खास गाना था. हर कोई इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड था. सेट पर हर कोई विद्या और माधुरी का फैन था. दिवाली के मौके पर आने वाली भूल भुलैया 3 की रिलीज का इंतजार सभी लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

लाइट्समैन भी नहीं हटा पा रहे थे नजरें
अपनी बात आगे रखते ही डायरेक्टर ने कहा कि जब ये गाना शूट किया जा रहा क्रू मेंबर विद्या और माधुरी से बेहद प्रभावित था। “उन्होंने उनके काम को देखा है और इतने सालों से उनसे प्रभावित रहे हैं कि जब शूट हो रहा था, मुझे याद है कि हमारा लाइट मैन लाइट पकड़े हुए, अपनी नजरें उन पर टिकाए हुए था, और उसे आसपास क्या हो रहा है, इसका पता ही नहीं था। मुझे चिंता थी कि वह लाइट पर ध्यान दे रहा है या नहीं क्योंकि उसकी सारी एकाग्रता उन दोनों पर थी (हंसते हुए),” वह याद करते हैं।

बता दें कि इसके अलावा अनीस ने अपने तकनीशियनों की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस गाने के लिए सभी ने बहुत मेहनत की है. ‘अमी जे तोमार 3.0’ को स्क्रीन पर जीवंत करना आसान भी नहीं था. मैं इस पूरे अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article