5.8 C
Munich
Friday, November 29, 2024

'धोती-पगड़ी वाले हीरो को कोई पसंद नहीं करेगा', शाहरुख-ऋतिक ने किया रिजेक्ट, 23 साल पहले फिल्म ने रचा इतिहास

Must read


नई दिल्ली. साल 2001 में रिलीज हुई ‘लगान’ आमिर खान की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों मे से एक है. इसका डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. लेकिन उनके लिए इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था. आमिर खान से पहले आशुतोष गोवारिकर ने 2 टॉप स्टार्स को फिल्म ऑफर की थी, लेकिन दोनों ने रिजेक्ट कर दिया. जावेद अख्तर ने यह तक कह दिया था कि धोती-पगड़ी पहनने वाले हीरो को कोई पसंद नहीं करेगा. खैर, रिलीज के बाद फिल्म ने इतिहास रच दिया था.

आमिर खान की ‘लगान’ में यशपाल शर्मा ने लाखा का रोल निभाया था. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि किसी को भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं था. सबने कह दिया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर पिट जाएगी. फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में यशपाल शर्मा ने बताया, ‘जावेद अख्तर समेत सभी ने कह दिया था कि लगान नहीं चलेगी. कोई भी गांव की कहानी या धोती-पगड़ी वाले हीरो को एक्सेप्ट नहीं करेगा. जावेद अख्तर ने कहा कि तुम अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हो.’

बॉक्स ऑफिस पर बड़ी थी हिट थी लगान. (फोटो साभार: IMDb)

शाहरुख खान-ऋतिक रोशन ने किया रिजेक्ट
जावेद अख्तर ने फिल्म ‘लगान’ के लिए गाने लिखे थे और एआर रहमान ने म्यूजिक कंपोज किया था. यशपाल शर्मा ने आगे कहा, ‘मैंने सुना था कि लगान की स्क्रिप्ट आशुतोष गोवारिकर के पास कई सालों से थी. वह शाहरुख खान के पीछे कई सालों से घूम रहे थे, लेकिन उन्हें कहानी कन्विंसिंग नहीं लगी. आशुतोष ने एक बार बताया कि उन्होंने ऋतिक रोशन को भी फिल्म ऑफर की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई.’

OTT पर अचानक ट्रेंड करने लगी 6 साल पुरानी मूवी, नंबर 1 पर किया कब्जा, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी BLOCKBUSTER

ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी आमिर खान की ‘लगान’
यशपाल शर्मा ने कहा, ‘लगान ऑस्कर में भी नॉमिनेट हुई थी, लेकिन सिर्फ कुछ पॉइन्ट्स से चूक गई थी. लगान ने हमें पूरी दुनिया घुमा दी. हमें फिल्म से जबरदस्त एक्सपोजर मिला था. अमेरिका में हम लोग एक महीना रहे थे, तभी वहां पर ट्विन टॉवर वाली घटना हुई थी. कनाडा, दुबई, मलेशिया मॉरिशस, पता नहीं हम लोग कहां-कहां घूमे. फिल्म के लिए मुझे 2.5 लाख की फीस के अलावा बहुत कुछ मिला था. बेशक इसका क्रेडिट आशुतोष गोवारिकर को जाता है.’ मालूम हो कि ‘लगान’ बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी. हालांकि, अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी. इस फिल्म ने एक-दो नहीं, बल्कि 8 नेशनल अवॉर्ड जीते थे.

Tags: Aamir khan, Entertainment news., Hrithik Roshan, Javed akhtar, Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article