बोकारो: झारखंड के बोकारो में सेक्टर-2 की रहने वाली होनहार तेज गेंदबाज नीतू कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. नीतू का चयन झारखंड की अंडर-15 महिला वनडे ट्रॉफी टीम में हुआ है. सीमित संसाधनों के बावजूद नीतू ने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है. नीतू के पिता ऑटो चालक हैं, फिर भी उन्होंने नीतू के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
नीतू के पिता कृष्णा राम ऑटो चालक हैं. दिन-रात मेहनत कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में कृष्णा राम ने बताया, नीतू बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बेहद लगाव रखती थी. अपनी सीमित आय के बावजूद उन्होंने बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए समर्थन किया. कहा, “हमारी आमदनी कम है, लेकिन नीतू ने सीमित साधनों के बावजूद अपने प्रदर्शन से हमें गर्व महसूस कराया है और आगे भी हम सपोर्ट करेंगे.”
कोच ने की मदद
वहीं, नीतू की मां राधा देवी ने बताया कि नीतू बचपन से काफी होशियार थी. क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुए सेक्टर 2 के स्थानीय क्रिकेट कोच प्रमोद सर ने उसे क्रिकेट के गुर सीखने का फैसला किया. उनकी मेहनत और नीतू की लगन से आज वह इस मुकाम तक पहुंची है.
हार्दिक पांड्या आदर्श
नीतू 9वीं की छात्रा है. बोकारो के राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंडा, सेक्टर-2ए में पढ़ती हैं. खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाकर विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. नीतू का सपना भारतीय टीम के लिए खेलना है और वह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानती हैं.
इस मैच में करेंगी गेंदबाजी
वहीं, झारखंड टीम अंडर-15 टीम का अगला मुकाबला 27 नवंबर को मणिपुर के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में होगा. यहां नीतू अपनी तेज गेंदबाजी से टैलेंट दिखाएंगी.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 16:30 IST