कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिए गए एक भाषण पर बीजेपी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनावी प्रचार के दौरान अयोध्या के राम मंदिर हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा था कि अमिताभ बच्चन, अडानी-अंबानी को बुलाया, लेकिन एक भी मजदूर, किसान, बढ़ई को नहीं बुलाया। नाच-गाना चल रहा, डांस चल रहा। यही रियलिटी है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को हिंदुओं का अपमान करने वाला बताया।
राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, ”हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोटबैंक का वोट। हिंदुओं का अपमान यही कांग्रेस की पहचान। इसी तर्ज पर कांग्रेस और राहुल गांधी लोगों का अपमान करते हैं। आज जब राहुल गांधी कहते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के समय नाच-गाना हो रहा था। राहुल गांधी वही व्यक्ति हैं, जिनकी पार्टी ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था। यह वही पार्टी है जो हिंदू टेरर कहती है। इस पार्टी के सहयोगी सनातन समाप्त करने की बात कहते हैं। रामचरितमानस को गालियां बकते हैं और राम मंदिर को बेकार कहते हैं।”
इसके अलावा, राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने भी राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनकी (कांग्रेस की) नजर में यह नाटक है लेकिन भक्तों की नजर में यह उनके भगवान की प्राण प्रतिष्ठा थी। इसीलिए राहुल गांधी ने इसे नाटक और नाच-गान कहा…भगवान के लिए इस तरह के बयान देना उचित नहीं है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस दौरान, देशभर से विभिन्न क्षेत्रों से नामी-गिरामी लोगों को बुलाया गया था।