3.3 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

चुनाव से पहले मुंबई में हथियारों की तस्करी

Must read

मुंबई

चुनाव से पहले मुंबई में हथियार विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और खार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देशी कट्टे और कई कारतूस जब्त किए गए हैं। पहली कार्रवाई में खार पुलिस के इंस्पेक्टर दया नायक ने मंगलवार रात साढ़े 11 बजकर 50 मिनट पर मूर्ति गली में रेड डाली और वहां से दो पिस्टल और छह कारतूस जब्त किए। 

इस संबंध में चेतन पटेल व जमुनादास पटेल नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी पर आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। मंगलवार को बांद्रा क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बांद्रा-वरली सी लिंक के पास लालमट्टी झोपडपट्टी में छापा मारा और वहां एक आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और छह कारतूस जब्त किए। उसे कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई की छह सीटों सहित ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर से आगे, नासिक, शिर्डी से नंदूरबार, मावल समेत 17 सीटों पर सोमवार 29 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन शनिवार 27 अप्रैल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article