विकल्प कुदेशिया/बरेली: अगर आप भी इस भीषण गर्मी से परेशान हैं और कम पैसों में स्विमिंग पूल में जाकर इस भयानक गर्मी में ठंडे-ठंडे पानी में नहा कर इंजॉय करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. क्योंकि हम आपको बता रहे हैं बरेली के करमपुर चौधरी में खुले स्विमिंग पूल के बारे में. जहां आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इस भीषण गर्मी में भी ठंडे-ठंडे पानी में जाकर इंजॉय कर सकते हैं. जिसका टिकट मात्र 10 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए है या जिनके पास पैसे नहीं होते हैं. वो फ्री मे भी इंजॉय कर सकते है.
यहां आप टिकट लेकर अनलिमिटेड एंजॉय भी कर सकते हैं. साथ ही यहां खाने के चाय, बिस्कुट, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक आदि चीज मिल जाएगी और अगर आप चाहें तो अपने घर से भी खाने के लिए कुछ ला सकते हैं. स्विमिंग पूल के संचालक मोहम्मद अली ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि ऐसे में स्विमिंग पूल उन्होंने इस भीषण गर्मी को देखते हुए उन बच्चों या उन गरीब लोगों के लिए खोला है. जिनके पास बड़े-बड़े वाटर-पार्क के स्विमिंग पूल में जाकर इंजॉय करने के लिए पैसे नहीं है. वह लोग भी अब यहां आकर कम रुपए में पूरी तरह से एंजॉय कर पाएंगे.
कहां से आता है पानी
स्विमिंग पूल के संचालक मोहम्मद अलीम ने बताया कि इस पूल में उपयोग होने वाले पानी को उनके खेत में लगे बोरिंग से भरा जाता है. इस वजह से यहां का पानी बहुत साफ और ठंडा रहता है. प्रत्येक दिन इस पानी को भी बदला जाता है, जिससे यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो और इस पानी को वेस्ट नहीं किया जाता. बल्की पूल में भर पानी का उपयोग खेतों में डालकर उनकी सिंचाई करने के उपयोग में लाया जाता है. जिससे की पानी की बचत हो सके. और स्विमिंग पूल का पानी हमारे खेतों में सिंचाई करने के पूरे काम आता है.
जानें लोगों का क्या है कहना
स्विमिंग पूल में इंजॉय कर रहे लोगों ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि इस गर्मी में यहां खुले स्विमिंग स्कूल में आकर हम लोगों को काफी राहत मिलती है. यहां का पानी भी बहुत ठंडा है. साथ ही यहां आस-पास लगे पेड़-पौधों की वजह से यहां का माहौल भी काफी अच्छा है. यहां पर हमें सभी प्रकार की सुविधा कम पैसों में उपलब्ध कराई जा रही है. इन वजहों से यहां उन्हें बहुत आनंद मिलता है. सबसे बड़ी बात स्विमिंग पूल में हम आकर अपने दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं.
भीषण गर्मी की वजह से बरेली को मिल रहा व्यापार
बरेली के खेतों में स्विमिंग पूल बनाकर अब गांव के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. जो कि यह व्यापार बरेली के चारों तरफ हाईवे किनारे खेतों को स्विमिंग पूल बनाकर लोगों के लिए वाटर पार्क जैसा एंजॉयमेंट दे रहे हैं. जिससे कि बरेली में रोजगार भी बढ़ रहा है.
Tags: Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Local18, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 16:50 IST