8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

Sambhal Name Change : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले – 'संभल का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन 80% हिंदू..'

Must read


Last Updated:

Sambhal Name Change Demand : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेली ने संभल का नाम बदलने की मांग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संभल का नाम बदलने से मुसलमान पर कोई फर्क नहीं…और पढ़ें

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कि संभल का नाम बदलने से 80 फीसदी हिंदू प्रभावित होगा.

हाइलाइट्स

  • मौलाना रजवी बोले, नाम बदलने से मुसलमानों पर फर्क नहीं पड़ेगा.
  • नाम बदलने से 80% हिंदू प्रभावित होंगे, 20% मुसलमान.
  • संभल में होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

रामविलास सक्सेना. संभल. सनातन सेवक संघ की ओर से संभल का नाम बदलने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेली ने बड़ा बयान दिया है. मौलाना ने कहा है कि संभल हो या शम्भल एक तारीफ की जगह है. संभल का नाम बदलने से मुसलमान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नाम बदलने की बातें कहकर सिर्फ मुसलमानों को चिढ़ाया जा रहा है. मौलाना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती रही हो या फिर मुलायम सिंह या फिर अखिलेश यादव जो भी मुख्यमंत्री रहा, सभी ने सड़कों शहरों और जिलों के नाम बदले हैं. अब पुराने मुख्यमंत्रियों की तरह बीजेपी भी इस परिपाटी पर चलकर आज नाम बदल रही है.

मौलाना ने कहा है कि किसी भी जगह शहर या फिर सड़क का नाम बदलने से सिर्फ 20 फीसदी ही मुसलमान प्रभावित होगा जबकि 80 फीसदी हिंदू प्रभावित होगा. यूपी की हुकूमतें जनता को उलझन और झंझटों में डालने का काम कर रही हैं. जनता की तरक्की कैसे हो, हुकूमत इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है. दरअसल सनातन संघ द्वारा संभल का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. सनातन सेवक संघ ने संभल का नाम बदलने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संभल का नाम बदलने की मांग की है. सनातन सेवक संघ की ओर से संभल का प्राचीन नाम शम्भल करने के साथ चौराहों पर भगवान परशुराम की प्रतिमा, और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर चौराहों का नामकरण करने, प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की गई है.

इधर, संभल में होली को लेकर प्रशासन चौकस है पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है. चौपाई मार्ग की मस्जिदों को ढंकने का निर्देश दिया है. मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे.14 मार्च को रंग वाले दिन चौपाई मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने पर सहमति बन गई है.होली पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर संभल में प्रशासन सभी एहतियाती इंतजाम कर रहा है.एएसपी ने बताया कि मार्ग में दस मस्जिद हैं जिन्हें ढंका जाना है.

homeuttar-pradesh

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले – ‘संभल का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन..’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article