संजय यादव/बाराबंकी: किसान अब पारंपरिक फसलों की खेती में कम होते मुनाफे को देखते हुए फलों की बागवानी वाली फसलों की तरफ रुख करने लगे हैं. क्योंकि बाजार में अमरूदों की काफी डिमांड रहती है. ताइवानी अमरूद ऐसी ही एक किस्म है, जिसकी खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं सरकार भी किसानों को फलों की बागवानी के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जिसके लिए किसानों को अमरूद की खेती पर बंपर सब्सिडी भी मिल रही है. इसका फायदा उठाकर किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.
जिले के एक किसान ताइवानी अमरूद की खेती कर रहा है, जिससे उसे लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. बाराबंकी जिले के ग्राम डीगावा के रहने वाले किसान सुनील वर्मा ने पांच अमरूद के पौधों से खेती की शुरुआत की थी. आज वह करीब एक बीघे में ताइवानी अमरूद की खेती कर रहे हैं. इस खेती से उन्हें लाखों का मुनाफा हो रहा है.
ताइवानी अमरूद की खेती करने वाले प्रगतिशील किसान सुनील वर्मा ने बताया करीब 5 साल पहले हमने अमरूद की खेती पांच पौधों से शुरुआत की थी, जिसमें हमें अच्छा फल देखने को मिला. क्योंकि इसका जो पौधा होता है वो छोटा होता है, इसमें लागत भी कम आती है. इसी को देखते हुए 50 से 60 पौधे की बागवानी की है. इसमें साल में दो बार हार्वेस्टिंग करनी पड़ती है, जिससे पेड़ो में अधिक फल आते हैं. वहीं ताइवानी अमरूद की काफी ज्यादा डिमांड है और ये काफी महंगा भी बिकता है, जिससे हम लोगों को अच्छा मुनाफा भी होता है.
कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बताया ताइवानी अमरूद बेहद उन्नत और आधुनिक किस्म मानी जाती है. इसकी विशेषता यह है कि इसका पौधा एक फीट की ऊंचाई पर फल देने लगता है. इसकी एक विशेषता यह भी है कि इसका पौधा लगाने के 6 महीने बाद इसमें फल आने शुरू हो जाते हैं. इसका फल भी आकार में बड़ा होता है और यह करीब 50 से 60 रुपए किलो में जाता है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. यह बहुत अच्छी किस्म है. अगर कोई भी किसान इसकी खेती करना चाहते हैं, तो इनसे प्रेरणा ले सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 12:51 IST