16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

बच्चा खेल रहा था, अचानक हो गया बड़ा विवाद, होने लगी मारपीट, फिर जब CCTV देखा, तो उड़ गए सबके होश

Must read


सनन्दन उपाध्याय/बलियाः एक छोटे बच्चे की शरारत ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों में बड़ा विवाद पैदा हो गया और पुलिस को मुकदमा भी दर्ज करना पड़ा. दरअसल एक दुकान का आरोप था कि यह बच्चा आधा किलो का बटखरा यानी बाट चुरा ले गया. जिसके बाद मामला विवाद में बदल गया. दोनों पक्ष आपस में ही भिड़ गए. यही नहीं एक पक्ष ने तो दूसरे पर तेजाब फेंक दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. बाद में सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. मामले को जानकर पुलिस भी हैरान हो गई. आखिर में पुलिस को जांच बैठानी पड़ी. जब खुलासा हुआ तो दोनों पक्षों के होश उड़ गए.

पूरा मामला जनपद बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हरा गांव का है. जहां मुकेश और बदरू तुरहा का छोटा भतीजा पास में स्थित एक दुकान में गया हुआ था. दुकान स्वामी वीरेंद्र सोनी के आरोप के अनुसार यह बच्चा दुकान से आधा किलो का बटखरा चुरा ले गया. फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया और विवाद खड़ा हो गया.

एक पक्ष से चार तो दूसरे पक्ष से दो लोगों पर मुकदमा दर्ज…

दुबहड़ थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बटखरे के चोरी को लेकर दोनों पक्ष आपस में पूछताछ के दौरान भिड़ गए और मारपीट कर दोनों पक्ष ही घायल हो गए. जिसमें वीरेंद्र सोनी के तहरीर पर चार नामजद लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष मुकेश और बदरू तुरहा के तहरीर पर दो नामजद लोगों पर तेजाब फेंकने और मारपीट के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जांच में हुआ खुलासा उड़ गए दोनों पक्षों के होश

जांच के दौरान जब दुकान के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, तो बटखरे से बच्चा खेलता हुआ नजर आया. लेकिन जब वीडियो थोड़ा सा आगे बढ़ा तो वह बच्चा खेलते खेलते बटखरे को वहीं छोड़कर घर चला गया. जो कहीं कोने में पड़ा हुआ था. अंत में बटखरा मिलने के बाद दोनों पक्ष अपने कारनामे पर शर्मिदा हो गए.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article