4.6 C
Munich
Friday, November 29, 2024

विधवा के टच में आया लेखपाल, करने लगा वो वाली बातें, लोगों ने कान पर रख लिए हाथ

Must read


बदायूं. सरकारी कर्मचारियों का काम यूं तो आम जनता की मदद करना और उनकी भलाई के लिए काम करना है. मगर अगर कुछ लोग किसी मजलूम की बेबसी के हालात को देखकर अपनी ताकत और पोजीशन का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं तो उनका अंजाम बहुत बुरा ही होता है. ऐसे ही एक मामले में बदायूं जिले की बिसौली तहसील में तैनात एक लेखपाल को विधवा के साथ कथित अश्लील बातचीत करते हुए एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि निलंबन का आदेश उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रश्मि कृष्णा ने दिया और तहसीलदार विजय शुक्ला ने इसे लागू किया. उन्होंने मामले की विभागीय जांच भी शुरू की है. बिसौली के तहसीलदार विजय शुक्ला ने बताया है कि विरासत दर्ज करने और आय प्रमाणपत्र व सम्मान निधि का सत्यापन की गुहार लगा रही विधवा महिला से लेखपाल ने फोन पर अश्लील बातचीत की.

पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसीलदार विजय शुक्ला ने मामले पर संज्ञान लिया और राम अवतार को तत्काल निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई. हालांकि, महिला द्वारा अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने बताया कि बिसौली तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला पिछले लगभग छह महीने से कृषि भूमि में विरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल के पास चक्कर काट रही थी. अगस्त माह में महिला ने आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया तो लेखपाल टालमटोल करता रहा.

महाराष्‍ट्र के लिए गुरुवार का दिन D-Day, किसके सिर ताज सजने का होगा ऐलान? अजित पवार ने दिया बड़ा संकेत

उन्होंने बताया कि इसके बाद विधवा महिला ने लेखपाल को फोन किया; जिसमें लेखपाल विरासत दर्ज करने और आय प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाने संबंधी अश्लील बातचीत करते हुए सुनाई दे रहा है. बताते है कि विधवा महिला ने पिछले माह तहसील दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा को भी इस मामले से अवगत कराया तब लेखपाल ने विरासत दर्ज कर दी. लेकिन किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर आरोपी लेखपाल विधवा महिला को अकेले मिलने के लिए दबाव बना रहा था.

Tags: Viral audio, Viral news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article