16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

सावन माह में ऐसे करें महादेव की पूजा, दूर होगी धन की कमी

Must read


अयोध्या: देश में सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से चल रहा है. यह पवित्र महीना 19 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवार और अंत भी सोमवार से हो रहा है. सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है. इस महीने भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है.

मान्यता है कि सावन माह में भगवान शंकर के निमित्त किया गया व्रत और जलाभिषेक बहुत पुण्य होता है. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन माह की शिवरात्रि के दिन व्रत रखने से सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है.

ज्योतिष पंडित ने सावन को लेकर बताया 
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त को है, जो दोपहर 12:15 से 3 अगस्त को 1 बजे तक रहेगा. इस दिन भगवान शंकर की पूजा आराधना व्रत और रुद्राभिषेक करने से जीवन में आ रहे तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही भगवान शंकर का आशीर्वाद मिलेगा.

जानें जल में क्या-क्या करें प्रयोग
शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर के निमित्त ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. उसके बाद भगवान सूर्य को एक लोटे में दूध जल चावल चीनी मिलाकर भगवान शंकर के शिवलिंग पर अर्पित करें. जहां भगवान शिव पर सबसे पहले चंदन और इत्र अर्पित करें. इसके बाद फूल अर्पित कर भगवान शंकर के मंत्र का जाप करना चाहिए. शिवरात्रि के पूजन सामग्री में दूध, जल ,रोली, चंदन ,बेलपत्र ,दुर्बा, धूप ,मौसमी फल, फूल के अलावा इत्र को अवश्य शामिल करना चाहिए.

Tags: Ayodhya News, Local18, Sawan Month, Sawan somvar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article