6.6 C
Munich
Friday, April 19, 2024

अहमदाबाद: कोरोना संक्रमण के चलते ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन, गुजरात के सीएम ने जताया शोक

Must read

अहमदाबाद समाचार : देश में मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का आज (शुक्रवार) निधन हो गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर दारूवाला के निधन पर शोक जताया है।

अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे 90 साल के थे। उनके निधन से ज्योतिष शास्त्र में एक बड़ी क्षति पहुंची है। बेजान दारूवाला ज्योतिष शास्त्र के अतिरिक्त वास्तु और मौसम विज्ञान के जानकार थे। इन विषयों पर उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी थी। ज्योतिषी बेजान दारूवाला का जन्म मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ था। तबीयत खराब होने पर उन्हें 22 मई को अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मनपा ऩे उनका नाम कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में शामिल किया था। उनके बेटे ने बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बेजान दारूवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित फिल्मी दुनिया में महानायक अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी हस्तियों के बारे में भविष्यवाणी की थी। गौरलतब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के अभी 15,547 मामले सामने आए हैं और 960 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अकेले अहमदाबाद शहर में कोरोना संक्रमण के अभी तक 11,344 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अभी तक इस बीमारी 770 लोगों की मौत हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article