Wednesday, October 4, 2023
HomeBusiness Newsआनंद महिंद्रा बैन कराना चाहते हैं यह शब्द, ट्विटर पर यूजर्स ने...

आनंद महिंद्रा बैन कराना चाहते हैं यह शब्द, ट्विटर पर यूजर्स ने दिए खूब रिएक्शन

दिल्ली न्यूज़ : उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें ‘वेबिनार’ शब्द का इस्तेमाल किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें वेबिनार का अर्थ है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या वीडियो के जरिए सेमिनार या मीटिंग अटेंड करना। आप अगर इसे आसान शब्दों में समझे तो ‘घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए ऑफिस की मीटिंग अटेंड करना।’ कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में लोग वेबिनार के जरिए घर बैठे काम कर रहे हैं लेकिन आनंद्र महिंद्रा को यह तरीका कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। आनंद महिंद्र ने अपने ट्वीट के जरिए इस तरह अपनी दिल की बात पूरी दुनिया के सामने रखी। उन्होंने लिखा- अगर मुझे फिर से एक और वेबिनार के लिए आमंत्रण मिला तो मैं सच में परेशान हो जाऊंगा, मैं अपने 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स से पूछना चाहता हूं कि क्या ‘Webinar’ शब्द को डिक्शनरी से गायब करने के लिए याचिका दायर कर सकते हैं? मैं समझ रहा हूं कि…. यह शब्द हाल ही में आई है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस शब्द को डिक्शनरी से गायब कर सकते हैं?

महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा सच में आजकल कोविड-19 से ज्यादा वेबिनार से डर लगता है। इससे बेहतर था ऑफिस जाकर काम कर लिया जाए। उद्योगपति के इस ट्वीट के बाद लोग इसकी तुलना, स्वामीनार, चारमीनार सरीखे शब्दों से भी करने लगे। एक यूजर ने लिखा- चार लोगों का एक वेबिनार चारमीनार हो जाएगा। महिन्द्रा ने इसी से जुड़ा एक और ट्वीट कर कहा- ‘वेबिनार’ शब्द पर मेरे झुंझलाहट को कम करने के लिए ‘मेरे परिवार ने और अधिक अच्छे शब्द सुझाए… चेन्नई के एक सज्जन ने कहा वहां से किया जाने वाला वेबिनार ‘वेबिनारायण’ होगा। गुरु द्वारावेबिनार एक ‘स्वामीनार’ होगा। अधिक विचारों का स्वागत है।’ महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी सहमति दर्ज कराई और कहा कि वाकई इस शब्द से उबन होने लगी है। जरूरत है कि इसे बैन कर दिया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments