15.6 C
Munich
Friday, June 20, 2025

कौन हैं दीपक पटेल, जिन्‍हें बीजेपी ने फूलपुर से उतारा है? क्‍या टिकट दिलवाने में योगी नहीं, बल्कि इस नेता की चली!

Must read


प्रयागराज : फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दीपक पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई. दीपक पटेल का नाम इस सीट पर काफी मायने रखता है, क्‍योंकि क्षेत्र में उनकी सियायी पकड़ रही है. कभी बसपा के विधायक रहे दीपक पटेल को बीजेपी की ओर से फूलपुर का उम्‍मीदवार बनाए जाने के पीछे की वजह संघ को बताया जा रहा है.

दरअसल, पार्टी टिकट मिलने पर उन्‍होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वे केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जो उनकी उम्मीदों को और बढ़ाता है.

दीपक पटेल की मां, केसरी देवी पटेल, जो 2019 से 2024 तक फूलपुर लोकसभा सीट की सांसद रहीं, ने क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा, “हमारे लिए विपक्ष कोई बड़ी चुनौती नहीं है.” यह बयान क्षेत्र में उनके परिवार की मजबूत राजनीतिक विरासत को दर्शाता है.

2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन को 18,000 वोटों की बढ़त का जिक्र करते हुए दीपक पटेल ने कहा कि उस समय विपक्ष ने जनता को गुमराह किया था. अब, जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी और इस बार बीजेपी को भारी मतों से जीत दिलाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के मुकाबले में विपक्ष लड़ाई में नहीं है.

दीपक पटेल का राजनीतिक अनुभव भी महत्वपूर्ण है. वह 2012 से 2017 तक बसपा से करछना विधानसभा सीट के विधायक रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वह अपनी मां केसरी देवी पटेल के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस उपचुनाव में दीपक पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं और संघ की पहली पसंद बने हुए थे और उन्हें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का करीबी माना जाता है.

Tags: Assembly by election, Assembly bypoll, BJP



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article