12 C
Munich
Tuesday, June 17, 2025

कोहरे की चादर से ढका शहर, ठंड और बढ़ने का अनुमान, जानें प्रयागराज के मौसम का हाल

Must read



प्रयागराज: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत है. 13 जनवरी को ही कुंभ की शुरुआत हो रही और ऐसे में ठंड का सितम भी जोरों पर है. न केवल यहां पर ठंडी बढ़ गई है बल्कि कोहरे में प्रयागराज एवं उसके आसपास के जिले प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर डूब गए हैं. आपको बताते चलें कि सबसे ज्यादा असर कोहरे का महाकुंभ मेला क्षेत्र भी देखा जा सकता है. यहां ठंड अपने पूरे शबाब पर है. कोहरे के कारण कुछ भी दिखायी नहीं दे रहा है.

रास्ता खोजना हुआ मुश्किल
इन दिनों उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. लगातार बारिश और सर्द हवाों से जहां तापमान नीचे गिर गया है, वहीं घना कोहरा लोगों को खूब परेशान कर रहा है. बात की जाए महाकुंभ मेला क्षेत्र की जो 26 सेक्टर में बसाया गया है तो यहां घने कोहरे के बीच रास्ता खोजना मुश्किल हो गया है. शहर की अपेक्षा खुले मैदान में कोहरा ज्यादा दिखता है क्योंकि यहां पर आबादी नहीं होने और गाड़ी के आवागमन ना होने से विजिबिलटी कम हो जाती है.

कितना पहुंच गया तापमान
जहां दिसंबर 2024 ठंड में अपने रिकार्ड स्तर पर थी, वहीं जनवरी 2025 लगते ही पिछला रिकॉर्ड टूट गया. पहली बार प्रयागराज का तापमान जनवरी माह में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. आने वाली 14 जनवरी तक तापमान और गिरने की संभावना है. लोकल 18 से बात करते हुए सैम हिगिब्तन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीण चरण ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में आबादी कम होने की वजह से कोहरा ज्यादा घना हो जाता है. वहीं बात की जब तापमान की तो एक सप्ताह तक लगभग तापमान गिरने की संभावना है.

अभी बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग की मानें तो दिन बढ़ने के साथ ठंड और बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा और सर्द हवाओं की वजह से ठंड में बढ़ोत्तरी होगी. जितनी सर्दी पड़ रही है, उससे ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में सावधानी बरतें और अपनी सेहत का खास ख्याल रखें.

Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Prayagraj News, UP Weather



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article