13.7 C
Munich
Sunday, September 29, 2024

कुरेशिया विधि से कपड़े तैयार करती है यह महिला, पार्टी वियर के लिए है पहली पसंद, जानें कैसे की शुरूआत

Must read


प्रयागराज. उद्यमी बनने के मामले में महिलाएं भी लगातार आगे बढ़ रही है. महिलाएं स्वयं सहायता समूह की मदद से या फिर सरकार के अन्य योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ रही है. लगातार अपनी कार्य कुशलता के चलते बाजार में अपनी पहचान बनाने में महिलाएं पीछे नहीं रह गई हैं. खासकर प्रयागराज जाे साहित्य, विज्ञान के साथ ही स्टार्टअप के मामले में प्रदेश में अग्रणी स्थान रखता हो. वहां एक महिला ने अपनी हाथों की जादू से लोगों को दीवाना दिया है. ये महिला रूखसाना है जे खास तरीके से कपड़े तैयार करती है और इसकी डिमांड भी जबदस्त है.

ऐसे शुरू किया था व्यवसाय 

प्रयागराज के करेली की रहने वाली रुखसाना अपने पति के साथ मिलकर छोटा सा व्यवसाय शुरु किया है. रूखसाना ने लोकल 18 को बताया कि कोरोना कल में लॉकडाउन के समय जब पति घर पर बैठ गए थे तो घर के रोजी-रोटी के लिए हमने सादे कपड़ों पर कढ़ाई करना शुरू किया. इसके पति ने ने रंग-बिरंगे प्लेन कपड़ों पर डिजाइन बनाने के लिए प्रेरित किया. रुखसाना ने बताया कि इस काम में पति का पूरा सहयोग रहता है. रूखसाना ने बताया कि खुद से कपड़े तैयार करते हैं और पति इसकी बिक्री करते हैं.

इस विधि से तयार करती हैं डिज़ाइन

इन कपड़ों पर डिजाइन को लेकर रुखसाना ने बताया कि कपड़ों को अड्डे पर फ्रेम में लगाकर कुरेशिया विधि से कढ़ाई की जाती है. कढ़ाई के दौरान जारी पर नग लगाए जाते हैं. जो कपड़े को और आकर्षक बना देता है. खास बात यह है कि इस विधि से तैयार कपड़े पार्टी में खूब पहने जाते हैं. इसलिए, इसे पार्टी वियर कपड़े भी कहा जाता है. कढ़ाई में नग लगाने के पश्चात रात में इसमें चमक आती है, जिससे महिलाओं के लिए यह पार्टी वियर की पहली पसंद होती है.

3 हजार तक है कपड़े की कीमत

कुरेशिया विधि से तैयार इन कपड़ो को बेचने की जिम्मेदारी रुखसाना के पति पर होती है. उन्होंने बताया कि बाजार में यह कपड़े 300 रूपए से शुरू होकर 3000 रूपए तक मिल जाते हैं. इन कपड़ों को लोग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मंगाते हैं. कुछ हमारे ग्राहक फिक्स है, जो कपड़ों के आर्डर पहले से ही दे देते हैं. ये कपड़े प्रयागराज के साथ लखनऊ एवं प्रतापगढ़ के बाजार में भी भारी संख्या में बिकते हैं.

Tags: Local18, Prayagraj News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article